11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किमी की दूरी तय करने में लगे पांच घंटे

भरौली में ट्रकों के प्रभावित परिचालन को लेकर होने वाले जाम के कारण जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु से दलसागर टॉल प्लाजा तक आवागमन पूरी तरह दोपहर प्रभावित रहा

बक्सर . भरौली में ट्रकों के प्रभावित परिचालन को लेकर होने वाले जाम के कारण जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु से दलसागर टॉल प्लाजा तक आवागमन पूरी तरह दोपहर प्रभावित रहा. यह समस्या एक बार फिर अहले सुबह से प्रतिदिन कायम होने लगी है. जिससे नगर के गाेलंबर से विभिन्न मार्गों में आने जाने वाले छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की समस्या मंगलवार की अहले सुबह से ही कायम हो गयी थी. जिसके कारण सुबह में विद्यालय आने आने जाने वाले वाहनों के साथ ही अन्य यात्रियों व वाहनों को परेशानी उठानी प़ड़ी. दिन की गति बढ़ने के साथ ही जाम की समस्या अपेक्षाकृत कम होती गयी. जिसके कारण वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु से होते हुए बक्सर गोलंबर एवं बक्सर-पटना एनएच-922 फोर लेन पर दलसागर टॉल प्लाजा तक सुबह में ही गोलंबर से 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइनर वाहनों की लग जा रही है. जिसके कारण बक्सर गोलंबर से होकर विभिन्न दिशाओं में जाने वाली वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है. मंगलवार को सुबह में विद्यालयों के बसों के आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं विद्यालय जाने के क्रम में एनएच से जुड़े विद्यालय के वाहनों को ज्यादा परेशानी हुई. उन्हें गोलंबर से लेकर अपने विद्यालय पहुंचने के लिए एनएच पर भी इंतजार करना पड़ रहा है. जिसके कारण विद्यालय के बसें देर से संचालित हुए. वही विद्यालय के बच्चे विद्यालय भी काफी देर से पहुंचे. एनएच पर लगभग 5 किलोमीटर लंबी लाइन बालू लदे बड़े वाहनों की लग रही है. जिसका फिलहाल कोई निदान नहीं निकाला जा रहा है. इस जाम को भगवान भरोसे ही संचालित होने के लिए ट्रैफिक विभाग छोड़ दिया है. जिसके कारण बक्सर गोलंबर से विभिन्न दिशाओं में जाने वाली वाहनों का संचालन प्रभावित हो गया है. जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सर्वाधिक समस्या बलिया से बक्सर आने जाने वाली वाहनों, विद्यालय वाहनों एवं शहर से विभिन्न दिशाओं में गोलंबर से होकर आने जाने वाली वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम मंगलवार को अहले सुबह ही कायम हो गई. वही पहले निकलने को लेकर बड़े ट्रकों द्वारा विभिन्न जगह पर एक दूसरे लाइन में जाने के लिए बनाये गये क्रॉसिंग पर ही बीच रास्ते में घुसने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे जाम की समस्या और अधिक कायम हो रही है. वहीं ट्रक ड्राइवर रमेश यादव जो मउ बालू लेकर जा रहा था ने बताया कि पिछले चार घंटा से इस जाम में टॉल प्लाजा के बाद फंसे हुए है. रूक-रूक कर चलना पड़ रहा है. टॉल प्लाजा से अहिरौली मोड़ तक पहुंचने में चार घंटा से अधिक समय लग गया है. भरौली पार करने के बाद उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें