औरंगाबाद न्यूज : सड़क जाम कर की आगजनी, छात्रवृत्ति प्रोत्साहन की मांग
गोह.
प्रखंड के राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय रुकुंदी के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के लिए प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया. यही नहीं, आगजनी भी की. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन किया. अधिकारियों से जल्द-से-जल्द छात्रवृत्ति प्रोत्साहन की घोषणा करने की मांग उठायी. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे बच्चे अपने जिद पर अड़े रहे. जब प्रधानाध्यापक ने बच्चों को लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर बच्चे शांत हुए और सड़क से वापस लौट गये. प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राएं अंजनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, आयुष कुमार, रितेश कुमार, विपिन कुमार, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार सहित सैकड़ो छात्रों का कहना था कि नवंबर माह बीतने को है, लेकिन अभी तक उनलोगों को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन का पैसा नहीं मिला है. जब प्रधानाचार्य को कहते हैं, तो आज कल करते-करते टाल मटोल करते हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि अगर प्रधानाचार्य के आश्वासन के समय तक छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं हुई, तो पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इधर, प्रधानाध्यापक लाल बाबू का कहना है कि छात्रों की मांग जायज है. हम जल्द ही अधिकारियों से बात करेंगे और छात्रवृत्ति प्रोत्साहन के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है