औरंगाबाद न्यूज : दधपी मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने खाना बना रहे चालक समेत तीन को रौंदा
मदनपुर.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी मोड़ के समीप दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक के 26 वर्षीय चालक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की रात की है. मृतक की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टिकर गांव निवासी जागेश्वर प्रसाद के पुत्र सुबेदार कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, दधपी मोड़ के समीप एक ट्रक का चालक सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर खाना बना रहा था. इसी क्रम में एक अन्य तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से चालक सहित तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. कुछ ही क्षण में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. मदनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी मिली कि इलाज के दौरान सुबेदार कुमार की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर संबंधितों के परिजन वहां पहुंचे. घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हुई है. जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव संबंधित परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ज्ञात हो कि मदनपुर के दधपी मोड़ व आसपास के इलाके को परिवहन विभाग द्वारा डेंजर जोन घोषित किया गया है. इस इलाके में कई दुर्घटनाएं हुईं और लोगों की जान भी गयी है. अक्सर ट्रकों के चालक सड़क किनारे ही ट्रक खड़ा कर रात्रि में भोजन बनाते हैं. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है