23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

73 किलो गांजे के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

रोहतास पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस समय मिली, जब डिलिवरी होने से पहले ओड़िशा से गांजा लेकर कार से आ रहे दो तस्करों को नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल स्थित फोरलेन के समीप गिरफ्तार कर लिया गया.

डेहरी नगर. रोहतास पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस समय मिली, जब डिलिवरी होने से पहले ओड़िशा से गांजा लेकर कार से आ रहे दो तस्करों को नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल स्थित फोरलेन के समीप गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार की रात 73 किलो गांजे के साथ पकड़ाये दोनों तस्कर यूपी के रामनगर के रहने वाले हैं. जब्त गांजे की कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. एएसपी सह एसडीपीओ कोटा किरण कुमार ने नगर थाने में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ गांजे के अवैध कारोबारी डेहरी नगर थाने की ओर जा रहे हैं. इसका सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन के निर्देशन में नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा छापेमारी कर एनएचटू स्थित टीवीएस शोरूम के सामने पाली रोड जाने वाले मोड़ के पास रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी53जेड4896 सैंट्रो कार से कुल 73.556 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मच्छरहट्टा भीटी निवासी बसंती बगेर के 25 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार, कतबारू पटेल के 26 वर्षीय पुत्र राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया. बरामद गांजे की कीमत लगभग 15 लाख है. गांजे के साथ दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार अरुण, चंद्रहास कुमार, अक्षय कुमार सिंह, हवलदार 68 चंदेश्वर मंडल, सिपाही /1264 अमित कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें