22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅर्निंग वॉक पर निकली महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, लोगों ने किया रोड जाम

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग एसएच 71 पर मंगलवार की सुबह मनियावां गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गयी.

काको . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग एसएच 71 पर मंगलवार की सुबह मनियावां गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका मनियावां गांव निवासी रमाकांत केशरी की पत्नी सुनैना देवी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी, जहां गांव के अमरुद बागान के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घटना की सूचना लोगों को तब लगी, जब गांव की कुछ महिलाएं घर से बाहर निकलीं तो उन्हें सड़क पर बुरी अवस्था में घायल पाया. घटना की सूचना महिलाओं ने उनके परिजनों को दी, जहां परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर पूरे घर में कोहराम मच गया. वहीं गांव में सन्नाटा पसरा गया. वहीं मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग पर मनियावां गांव के पास सड़क पर रखकर सड़क को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस एवं सीओ के समझाने-बुझाने के बाद लोग सड़क से हटे तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका. मामले मे बीडीओ लोक प्रकाश ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतका के परिजनों को बीस हजार रुपये का पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराने के लिए उसे परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें