13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : अतिक्रमण मुक्त शहर व वेंडिंग जोन में फुटपाथियों की शिफ्टिंग बड़ी चुनौती

Giridih News : नगर निगम के लिए अतिक्रमण मुक्त शहर व वेंडिंग जोन में फुटपाथियों की शिफ्टिंग चुनौती बनी हुई है.

Giridih News : नगर निगम के लिए अतिक्रमण मुक्त शहर व वेंडिंग जोन में फुटपाथियों की शिफ्टिंग चुनौती बनी हुई है. बेलगाम अतिक्रमण से गिरिडीह के शहरी इलाके में नागरिक जीवन प्रभावित है. ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त नहीं रहने के कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. यहां सड़क पर ही सब्जी व फल की दुकानें लगायी जाती है. सड़क किनारे ऑटो, टोटो व अन्य वाहनों की मनमाने तरीके से पार्किंग भी शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अहम बात यह है कि जाम में आम लोगों के अलावे अधिकारियों का वाहन भी फंसता है लेकिन शहरी क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है. नगर निगम की ओर से बनाये गये दो वेंडिंग जोन में सन्नाटा पसरा रहता है. फुटपाथियों को इन वेंडिंग जोन में शिफ्टिंग नहीं करायी जा सकी है. ऐसे में नगर निगम के नये उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक से शहरवासियों की उम्मीदें बढ़ गई है. लोगों को उम्मीद है कि शहरी क्षेत्र को दुरूस्त कराने के अलावे दोनों पहर जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उप नगर आयुक्त अहम भूमिका निभायेंगे.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आंबेडकर चौक से लेकर बड़ा चौक तक निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी. उनलोगों को सड़क पर दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया गया था. आदेश नहीं मानने पर जुर्माना वसूलने का फरमान भी सुनाया गया. इसके अलावे जिन टोटो को नाबालिग चला रहे हैं, उसकी जांच करने की बात कही गई थी. लेकिन ना तो शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और ना ही नाबालिग चालकों की निरंतर लाईसेंस की जांच की जा रही है. यही वजह है कि दिनों दिन स्थिति बदतर होती जा रही है. गंदगी की भी समुचित तरीके से सफाई पर बल दिया जा रहा है. शहरवासियों ने नगर निगम व जिला प्रशासन से मांग किया है कि नागरिक सुविधा के मद्देनजर उचित कदम उठाया जाए.

क्या कहते हैं उप नगर आयुक्त :

नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र को स्वच्छ रखना और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर रखना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा एवं दीपावली के मद्देनजर साफ-सफाई को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. विशेष सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जो भी कमी है उसे दूर करने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर निगम में प्रकाश व्यवस्था को लेकर बैठक बुलायी गई है. इसमें तमाम पहलू की जानकारी हासिल करते हुए शहरवासियों को सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अतिक्रमण के सवाल पर कहा कि इस बारे में वह पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद कुछ कहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें