रांची. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. मंगलवार को संताल और कोल्हान में इसका अच्छा असर रहा. कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक करीब 72 मिमी बारिश बहरागोड़ा में हुई. वहीं, गोड्डा में 50 मिमी व हजारीबाग में 44 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बुधवार और गुरुवार को राजधानी सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी संभावना है. बुधवार को सिमडेगा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू और गढ़वा छोड़ सभी जिलों में बारिश होने का अनुमान है. गुरुवार को बोकारो, रामगढ़, रांची, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके बाद 30 सितंबर तक लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है. बारिश होने पर राजधानी समेत अन्य जिलों का अधिकतम तापमान भी गिर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है