23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर : तंबाकू की लत से मुक्ति दिलाने के लिए एम्स में खुला सेंटर, लोगों को दिया जायेगा परामर्श

देवीपुर एम्स में तंबाकू निवारण केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. पहले चरण में यह केंद्र सप्ताह में एक दिन शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 चलेगा और बाद में दैनिक ओपीडी तक बढ़ाया जायेगा.

देवीपुर. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 के आंकड़ों के अनुसार तंबाकू की बढ़ती लत की रोकथाम को लेकर तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर देशभर के मेडिकल कॉलेज के साथ ही देवीपुर एम्स में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान के हिस्से के रूप में देशभर के लगभग सात सौ मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में तंबाकू निवारण केंद्रों का उद्घाटन एक साथ वर्चुअल रूप में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने मंगलवार को किया. इसा कड़ी में देवीपुर एम्स में तंबाकू निवारण केंद्र का उद्घाटन एम्स के निदेशक डॉक्टर सौरभ वार्ष्णेय, उप निदेशक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा सत्यरंजन पात्रा, नामित नोडल पदाधिकारी टीसीसी डा सौम्या मिश्रा, मनोचिकित्सक विभाग में सहायक प्रोफेसर और संस्थान के अन्य संकाय व कर्मचारी की उपस्थिति में किया गया. मौके पर निदेशक ने कहा कि पहले चरण में यह केंद्र सप्ताह में एक दिन शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक चलाया जायेगा, जिसके बाद उचित समय में दैनिक ओपीडी तक बढ़ाया जायेगा. यह केंद्र तंबाकू से छुटकारा के लिए सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें परामर्श और दवाएं शामिल हैं.

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में भी बढ़ा तंबाकू के सेवन की आदत

वहीं इस दौरान लोगों में तंबाकू की बढ़ती लत पर चर्चा की गयी और आंकड़ों का जिक्र किया गया. आंकड़ों के जरिये बताया गया कि देश में 39 प्रतिशत पुरुष और चार प्रतिशत महिलाएं तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं .वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के पुरुषों में 52 प्रतिशत और 11 प्रतिशत से भी ज्यादा महिलाएं तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं. झारखंड में तंबाकू का उपयोग राष्ट्रीय औसत से अधिक ग्रामीण पुरुषों में 51 % और ग्रामीण महिलाओं में 9.6% है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें