13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉल्ट की समस्या होगी दूर, आंधी-पानी में मिलेगी निर्बाध आपूर्ति

शहरी क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से 4.5 किमी तक 11 हजार तार हुए अंडरग्राउंड

शहरी क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से 4.5 किमी तक 11 हजार तार हुए अंडरग्राउंड फोटो नं 24 एसबीजी 17 है कैप्सन – मंगलवार को ग्रिड प्रतिनिधि, साहिबगंज विद्युत विभाग ने शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है. पहले ओवरहेड केबलिंग वर्क शुरू किया गया. इसमें करीब 10 किलोमीटर तक ओवरहेड केबल लगाया गया. ताकि आंधी-पानी में बिजली आपूर्ति मिलती रहे. फॉल्ट की समस्या दूर हो सके. दूसरे चरण में अंडरग्राउंड केबल वर्क प्रारंभ किया गया. बताया जाता है कि 11 हजार तार को अंडरग्राउंड केबलिंग किया गया. ताकि सभी स्थानों पर जरूरत के हिसाब से नया ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किया जा सके. विद्युत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में ही अंडर केवल वर्क के लिए बजट करीब एक करोड़ मिला था. शहरी क्षेत्र में 4.5 किलोमीटर दूरी तक 11000 तार अंडर केबलिंग किया गया है. जहां-जहां ओवरहेड तार नहीं जा सकता था. वहां अंडर केबल किया गया है. क्योंकि ट्रांसफाॅर्मर को 11000 विद्युत प्रवाह की आवश्यकता होती है. इसके बाद 220 वोल्ट की पावर सप्लाई होती है. घरों का कल कारखाना में की जाती है. कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि अंडर केवल वर्क करने में लगभग एक वर्ष लग गया. इसके तहत 100 ट्रांसफाॅर्मर लगाने की क्षमता है. शहर में हर गली में नया ट्रांसफाॅर्मर के माध्यम से बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. 35 किलोमीटर में एलटी केबलिंग वर्क हो चुका है पूरा विभाग के अनुसार पूरे शहर व प्रखंड मुख्यालय में 46 किलोमीटर एलटी विद्युत वायर केबलिंग वर्क करना है, जिसमें 35 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो गया है. कार्य आगे होना है. विभाग ठेकेदार के माध्यम से कार्य करवा रहा है. दिसंबर तक जिला मुख्यालय समेत प्रखंड के मुख्यालय में केबलिंग वर्क पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. पिछले तीन वर्षों से जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालय में किया जा रहा है. इसके बावजूद भी विभाग दिसंबर माह तक पूर्ण करने की दावा करती है. अब यह दावा दिसंबर माह आने के बाद ही दावे पर मोहर लग सकती है. 88 नये ट्रांसफाॅर्मर व 112 एबी स्विच लगाये जायेंगे जिला में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जहां 11 हजार विद्युत प्रवाह वाली की नयी लाइन बिछाई जा रही है. वह विभाग 88 नये ट्रांसफाॅर्मर भी लगेंगे. 112 अब स्विच भी लगाया जायेगा. विभाग के अनुसार 88 ट्रांसफाॅर्मर में 63 केवीए में 100 व 200 केवीए पावर का ट्रांसफाॅर्मर होगा. इससे विद्युत समस्या दूर हो सकेगी. आये दिन अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफाॅर्मर जलने की शिकायत मिल रही है. इसी से निराकरण के लिए विभाग नया ट्रांसफॉर्मर लगायेगा. क्या कहते हैं विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युतीय समस्याओं के निराकरण के लिए कई योजनाएं चला रखी है. जिसमें प्रमुख रूप से दुर्घटना से बचने के लिए तारों को केबलिंग किया जा रहा है, जो दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा. 40 किलोमीटर तक कवर्ड तार लगाया जायेगा. 110 किलोमीटर तक 11 हजार तार नये बिछेगा. वहीं 85000 उपभोक्ताओं की विद्युत बकाया राशि की माफी की गयी है. राजकुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें