13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई नाले को जल्द कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

किसानों के हित में नाले को कराया जायेगा दुरूस्त: डीडीसी

लक्ष्मीपुर. उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के सिंचाई नाले का जायजा लिया. इस दौरान नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया. जानकारी के अनुसार कुकुरझप केनाल से सगवाना गांव के समीप से निकलकर मटिया बाजार होते हुए गुहिया आहार में मिलने वाले सिंचाई नाले का मटिया बाजार के कुछ लोगों ने मिट्टी भरकर अतिक्रमण कर लिया है. इससे लखैय पंचायत के किसानों को पटवन करने में परेशानी हो रही है. लेकर नेचर विलेज मटिया के सदस्यों के साथ-साथ कई किसानों ने जिला प्रशासन को जानकारी देते हुए सिंचाई नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी. इसके मद्देनजर डीडीसी सुमित कुमार ने डीआरडीए राकेश कुमार के साथ सिंचाई नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसे लेकर जल्द ही लघु सिंचाई विभाग से डीपीआर तैयार करा पक्का नाला बनवा दिया जायेगा, ताकि किसानों को सिंचाई में सहूलियत हो. इसके उपरांत अधिकारियों ने नेचर विलेज मटिया के किचन मसाले तैयार करने को लेकर लगाये गये कुटीर उद्योग का भी जायजा लिया. उन्होंने नेचर विलेज मटिया के कार्यकलाप की सराहना करते हुए कहा कि नेचर विलेज मटिया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ आत्मनिर्भर गांव बनाने की ओर अग्रसर है. इस तरह के अभियान समाज के लिए हितकर साबित होंगे. मौके पर नेचर विलेज के संरक्षक सह लक्ष्मीपुर के पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह, अध्यक्ष महेश मंडल, राजपति सिंह, अवधेश मंडल, नंदन कुमार के साथ-साथ नेचर विलेज के कई सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें