भरगामा. आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर भरगामा पुलिस ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद व एसआई सिफैत यादव के अगुवाई में थाना क्षेत्र के सुकेला मोड़, खजूरी, जिलेबिया मोड़, भरगामा बाजार, कदम चौक, जयनगर मोड, सिमरबनी, शंकरपुर व अन्य जगह पर चले अभियान से वाहन चालक में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार के निर्देश पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने ट्रिपल लोडिंग, वाहनों के कागजात सहित हेलमेट के उपयोग की जांच की गई. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को कड़े निर्देश दिए गए. पुलिस ने दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहनों की जांच व बेल्ट के उपयोग किए जाने की जांच की. ——————————————————- मुख्य मार्ग के पुल पर रेनकट से बना गड्ढा जानलेवा भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के हजारों की घनी आबादी वाले शेखपुरा गांव को महथावा मुख्य बाजार, प्रखंड मुख्यालय सहित अनुमंडल फारबिसगंज से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के उपर बने पुल के बैरिकेडिंग ध्वस्त होकर अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जबकि पुल के साइड में रेनकट के कारण बड़ा गढ्ढा बन गया है. जिससे यात्रियों व वाहन चालक को परेशानियों का सामना करना पडता है. ग्रामीणों ने बताया मुख्य सड़क के पुल के दक्षिणी किनारे रेनकट से बना सुरंग धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. जबकि इस मुख्य मार्ग से सैकड़ों छोटी बडी वाहन का परिचालन प्रतिदिन होता है. हजारों लोग प्रखंड मुख्यालय व फारबिसगंज अनुमंडल के कार्य के लिए सफर करते हैं. बताया गया है कि जिस स्थान पर पुल के किनारे सुरंग बन गया है. स्थानीय ग्रामीण ने अतिशीघ्र सुरंग भरवाने व बैरिकेडिंग के निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है