कुर्साकांटा. मंगलवार को बीडीओ व सीओ ने अलग-अलग पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कुआड़ी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 120 व 14 का जायजा लिया गया. केंद्र में मुख्य रूप से बच्चों की उपस्थिति पंजी, टीएचआर पंजी, शौचालय, बच्चों का ड्रेस, बिजली सुविधा सहित केंद्र में नामांकित बच्चों को मेनू के अनुसार खाद्य पदार्थ मिलता है या नहीं, की जानकारी ली गयी है. वहीं सीओ आलोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत लैलोखर स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22 व 23 का निरीक्षण किया गया है. जिसमें केंद्र संख्या 23 में सहायिका अनुपस्थित थी. उन्होंने बताया कि केंद्र में बच्चों को ड्रेस में नहीं पाया गया.
निरीक्षण में बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र
परवाहा. सरकार ने कुपोषण मिटाने का जिम्मा आंगनबाड़ी केंद्र को दिया है, लेकिन ये इसमें विफल साबित हो रहे हैं. मालूम हो कि मझुआ पूरब पंचायत के चिरवाहा रैहिका में कुपोषण के कारण पांच बच्चों की मौत हो गयी थी. मंगलवार को रानीगंज बीडीओ रीतम कुमार चौहान सुबह पौने दस बजे जब रानीगंज नगर पंचायत के हसनपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 02 फकीर टोला का निरीक्षण करने पहुंचे तो केंद्र बंद पाया गया. वहीं ऋषिदेव टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या आठ भी बंद था. बीडीओ ने बताया कि दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों का बंद होना दुखद है. जांच रिपोर्ट जल्द वरीय अधिकारियों को भेज दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है