जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट वार्ड संख्या 03 में बिजली आपूर्ति में लगातार कटौती से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया व नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों में अधिकांश व्यवसायी व समाजसेवी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सह, रंजीत भगत, पप्पू भगत, भिखमचंद जैन, अब्दुल्लाह , शफीक, मारूफ, मरगुब , राशीद हुसैन, एहसान, शाहिद हुसैन आदि शामिल थे. बताया कि बाजार में पूरी तरह तार जर्जर है. जोड तोड़कर किसी तरह उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है. तार जर्जर होने से बार-बार आग लग जाती है व बिजली गुल हो जाती है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा भीड़ भाड़ वाले इलाके में हो सकता है. ट्रांसफार्मर के निकट तार जर्जर होने से पिछले तीन दिनों से उमस भरी गर्मी में रत जगा को सैकड़ों लोग मजबूर हुये हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बाजार में छोटे-मोटे दर्जनों उद्योग व व्यवसाय बिजली पर चलती है व सबसे अधिक राजस्व कि वसूली भी जोकीहाट बाजार से हीं होती है. बावजूद विभागीय अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं. जब उपभोक्ताओं ने बिजली के सहायक अभियंता चंदन कुमार से बात कि तो कहा कि जेई से बात करें. जेई राज नारायण को कॉल करने पर बताया कि मीटिंग में जा रहा हूं. महेंद्र साह , रंजीत भगत आदि ने बताया कि जल्द बिजली विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जर्जर तार नहीं बदला गया तो पूरा बाजार बंद कर प्रदर्शन को मजबूर होंगे. गलत तरीके से 469 शिक्षकों की प्रोन्नति मामले में शिक्षक ने की कार्रवाई की मांग अररिया. जिला शिक्षा कार्यालय में डीपीओ स्थापना द्वारा गलत तरीके से 469 शिक्षकों को दी गयी प्रोन्नति व एमएसीपी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि आरडीडीई पूर्णिया द्वारा उक्त प्रोन्नति को रद्द कर दिया गया है. अररिया के आश्रम रोड वार्ड संख्या 15 निवासी शिक्षक अशोक कुमार दास ने निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव को आवेदन देकर गलत तरीके से दी गयी प्रोन्नति व एमएसीपी आदेश के विरुद्ध स्थापना डीपीओ रवि रंजन पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदक ने निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव से मांग की है कि इस कृत के लिए डीपीओ स्थापना रवि रंजन के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. इधर, उप निदेशक ने आवेदन के आलोक में शपथ पत्र देकर मामले को संपुष्ट करते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अशोक दास ने शपथ पत्र देकर साक्ष्य प्रस्तुत करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है