24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर तटबंध पर हो रहा भीषण कटाव

राघोपुर काजीकोरिया तटबंध पर भीषण कटाव हो रहा है

राघोपुर काजीकोरिया तटबंध पर भीषण कटाव हो रहा है. तटबंध की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को विक्रमशिला सेतु संपर्क पथ को जाह्नवी चौक के समीप जाम कर दिया. जाम से सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. जाम की सूचना पर गोपालपुर विस के विधायक गोपाल मंडल और खरीक बीडीओ राजीव रंजन मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा जाम हटवाया. जाम हटाने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने खरीक बीडीओ और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को राघोपुर महादेवपुर घाट से कजीकोरैया तक तटबंधों का मुआयना कराया और बताया कि रात में आयी आंधी व बारिश से गंगा की लहरों ने तकरीबन तीन से चार किलोमीटर तक तटबंध क्षतिग्रस्त कर दिया है. खैरपुर और झांव में तटबंध की स्थिति नाजुक बनी है, जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि गंगा नदी में उफान आने से लगभग तीन से चार किलोमीटर के दायरे में तटबंध जर्जर हो गया है. कई ऐसे जगह है, जहां रात में उफनायी गंगा की लहरें रात में तटबंध को आरपार कर गयी, जिससे कई जगहों पर तटबंध का आधा से अधिक हिस्सा कट कर गंगा में समा गया. तटबंध पर कई जगहों से उत्तर की ओर तेज रिसाव हो रहा है, जिससे तटबंध के बगल में रह रहे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है. अविलंब राघोपुर काजीकोरैया तटबंध का ठीक ढंग से मरम्मत नहीं हुआ, तो तटबंध के उत्तर इलाके में रह रहे लोगों को भीषण बाढ़ की त्रासदी झेलनी होगी है. मौके पर खरीक बीडीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में तटबंध को कटने नहीं देंगे. मौके पर तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर मरम्मत के लिए जिओ बैग डाल कर तटबंध मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. सबसे सुखद संकेत यह है कि जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें