24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaos, house and shop damaged जमीन पर दखल कब्जे को लेकर दबंगों ने घर दुकान में की तोड़फोड़

जमीन पर दखल कब्जे को लेकर दबंगों ने घर दुकान में की तोड़फोड़

Chaos, house and shop damaged समस्तीपुर : शहर के काशीपुर वार्ड 32 स्थित तिरहुत अकादमी विद्यालय के समीप मंगलवार दोपहर दर्जनों की संख्या में आए हथियार से लैस दबंगों ने एक विवादित भूखंड पर बने घर व दुकान में घुसकर तोड़फोड व लूटपाट की. गृहस्वामी व दुकानदार किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर छिप गये. दबंगों ने करीब आधा घंटा तक उपद्रव मचाया. इस दौरान आसपास काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बाद में सूचना पर स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी काशीपुर वार्ड 32 निवासी रामचंद्र साह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है. पीड़ित रामचंद्र साह ने बताया कि काशीपुर तिरहुत अकादमी विद्यालय के समीप उनके पूर्वजों के नाम दो कट्ठा जमीन रजिस्ट्री है. इस भूखंड पर पूर्वजों ने अपना मकान बनाया था.

Chaos, house and shop damaged बलपूर्वक इस जमीन पर अपना कब्जा जमाने का प्रयास

वह अपने परिवार के साथ इस मकान में रहते हैं. उनके पुत्र मनोज कुमार मकान के बाहर दरवाजे पर पूजन सामग्री, किराना व मिट्टी के बने बर्तन की दुकान संचालित करते हैं. इधर, बीते कई साल से पड़ोस के एक व्यक्ति इस भूखंड पर उनके हिस्से की पांच धूर जमीन में अपना दावा कर रहे थे. उसने कोर्ट में मुकदमा किया. लेकिन, फैसला उसके पक्ष में नहीं आया. बाद में उसने किसी दूसरे व्यक्ति को गलत तरीके से वह पांच धूर जमीन बेच दिया. दूसरे पक्ष की ओर बलपूर्वक इस जमीन पर अपना कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार को दोनों पक्ष की मौजूदगी में स्थानीय अंचलाधिकारी व प्रशासन ने उनके हिस्से की जमीन का सीमांकन कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग आक्रामक हो गये. करीब बीस पच्चीस की संख्या में हथियार लैस लोगों ने उनके घर व दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. घर व दुकान का सभी सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. दुकान के काउंटर से दो लैपटॉप लूट लिया. एक टीवी क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब ढाई लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति का नुकसान कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें