बांकुड़ा. बांकुड़ा विश्वविद्यालय में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितता व धांधली का मुद्दा उठाते हुए कुलपति के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं. इससे विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है. मंगलवार सुबह विश्वविद्यालय परिसर की दीवार पर चस्पा इन पोस्टरों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गये. इनके जरिये आरोप लगाया गया है कि कुलपति ने प्रमोटर को लाखों रुपयेों के बदले टेंडर दिया है. यह भी पूछा गया है कि आखिर गर्ल्स हॉस्टल अब तक क्यों नहीं खोला गया. पोस्टर में कुलपति व अन्य अधिकारियों से यह भी पूछा गया है कि चुनाव के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में हुए करोड़ों के नुकसान की भरपाई क्यों नहीं की गयी. हालांकि पोस्टर किसने लगाये हैं, इसका उल्लेख उस पर नहीं है. सोशल मीडिया में वायरल फोटो उक्त विश्वविद्यालय में चस्पा पोस्टरों के ही हैं, इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. घटना का पता चलते ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दीवारों से उक्त आशय के पोस्टर हटवा दिये. लगाये गये आरोपों को कुलपति गौतम बुद्ध सुराल ने निराधार बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है