पुरुलिया. सोमवार रात जिले में आंधी के साथ तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ टूट कर गिर गये. सबसे अधिक प्रभाव रघुनाथपुर अनुमंडल में देखा गया. अनुमंडल के अधीन पारा प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में पेड़ टूट कर पास के मकान पर गिर गये, जिससे उनकी दीवारें दरक गयीं. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अधीन आद्रा-बागालिया रेल मार्ग में ओवरहेड तार पर पेड़ टूट कर गिर पड़ा, जिससे पांच घंटे ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. बाद में ओवरहेड तार की मरम्मत करायी गयी, तब वहां से ट्रेन सेवाएं सामान्य हुईं. पुरुलिया आसनसोल पैसेंजर ट्रेन सबसे अधिक बाधित रही. इसके अलावा टाटा धनबाद एक्सप्रेस एवं चक्रधरपुर हावड़ा एक्सप्रेस भी घंटेभर विलंबित रही. हालांकि डिजास्टर मैनेजमेंट के सदस्य और रेलकर्मी लगातार राहत कार्य में लगे रहे. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उधर, अनारा रेल शहर में आंधी-पानी में पेड़ टूट कर गिरने से टिन की शेड उड़ गयी और एजबेस्टस की छत क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें एक रेलकर्मी घायल हो गया. उधर, पारा प्रखंड के झापड़ा दोहारडीही गांव में भी पेड़ टूट कर गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. आंधी-पानी के दौरान रेणुका बाउरी (75) नामक वृद्धा के सिर में गहरी चोट लग गयी. क्षेत्र में आठ घंटों से ज्यादा विदयुत आपूर्ति अवरु्द्ध रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है