आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी इलाके में शुक्रवार रात को हुई गोलीकांड में पुलिस ने एक आरोपी, चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती के निवासी गोपाल महतो उर्फ गोपाल नोनिया को गिरफ्तार किया. मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी में 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की, अदालत ने छह दिनों की रिमांड मंजूर की. इस गोलीकांड में स्थानीय नोनिया बस्ती के निवासी कृष्णा नोनिया को तीन गोली लगी है, जिसमें वह बुरी तरह घायल हुआ. गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने कुछ लोगों का नाम उसने बताया था, जिसने उसे गोली मारी, पुलिस उन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. जिसमें गोपाल भी शामिल है. कृष्णा के साथ काफी लोगों की दुश्मनी है, जिसके कारण ही उसपर हमला हुआ था. इससे पहले भी उसपर गोली चली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है