17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: गशमीर महाजनी को पछाड़कर ये कंटेस्टेंट बना Khatron Ke Khiladi 14 का विनर, अभी जानें नाम

Khatron Ke Khiladi 14 Winner Name: खतरों के खिलाड़ी सबसे पॉपुलर स्टंट शो में से एक है. रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किया जाने वाला 14वां सीजन शुरू से ही रोमांच से भरपूर रहा है. अब ग्रैंड फिनाले से पहले विनर के नाम की चर्चा हो रही है.

Khatron Ke Khiladi 14 Winner Name: रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किए गए रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 ने अपने खतरनाक स्टंट से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब ये फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है और हर कोई जानना चाहता है कि विनर कौन बनेगा. ग्रैंड फिनाले शनिवार, 29 सितंबर 2024 को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. यदि आप इसे ऑनलाइन स्ट्रीम करना पसंद करते हैं, तो एपिसोड JioCinema पर लाइव भी उपलब्ध होगा.

कब होगा खतरों के खिलाड़ी 14

ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपनी को-स्टार वेदांग रैना के साथ होंगी. हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार ने आलिया भट्ट के साथ फ्लर्ट किया. प्रोमो को कैप्शन में लिखा है, “एक ही नजर में आलिया ने अभिषेक का दिल चूर-चूर कर दिया. देखिये #KhatronKeKhiladi14 #GrandFinale, इस शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ #Colors और @officialjiocinema बराबर.”

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14: करणवीर मेहरा के बाद ये शख्स बना दूसरा फाइनलिस्ट, नाम जान फैंस हो जाएंगे खुश

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो के ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट, जानें कौन बनेगा विनर

ये फाइनलिस्ट बना खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर

रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया बज के मुताबिक, एक्टर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ‘खबरी के अनुसार #करणवीरमेहरा ने #KhatroKeKhiladi14 सीजन जीता.. यह ऑफिशियल है! #KhatroKeKhiladi14 की एड्रेनालाईन-पंपिंग, दिल थामने वाली यात्रा ने अपने विजेता का ताज पहनाया है – अजेय #करणवीर मेहरा! मौत को मात देने वाले स्टंट से लेकर इस दुनिया से बाहर की चुनौतियों तक, करणवीर मेहरा विजयी हुए हैं , साबित कर दिया कि वह खतरों का खिलाड़ी है.” मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर विनर अनाउंस नहीं किया है, यह ग्रैंड फिनाले पर ही पता चलेगा.

Also Read- Fact Check: ये कंटेस्टेंट बना Khatron Ke Khiladi 14 का विनर, रोहित शेट्टी संग तसवीर हुई वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें