हजारीबाग.
बड़ा बाजार जैन भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 108वीं जयंती बुधवार को मनायी गयी. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि पंडित दीनदयाल का मूल मंत्र कार्यकर्ताओं का सम्मान था. पंडित दीनदयाल एकात्मक मानववाद के संस्थापक थे. वह जनसंघ के महासचिव और अध्यक्ष भी बनाये गये थे. कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला कार्यालय मंत्री भोला भगत, संयुक्त मंत्री वीरेंद्र भगत, भाजयूमो के शैलेश कुमार चंद्रवंशी, अरुण कुमार वर्मा, दुर्गा राम चंद्रवंशी, आईटी सेल के संयोजक हितेश रंजन, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद भगत, आतिशय जैन, चंद्रिका साहू, इंद्रजीत कुमार, पप्पू जैन, मनोज जैन, देवेंद्र जैन, रविशंकर महाजन, राजू जैन, संजय बिहारी, पप्पू जैन, अजय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार सहित दर्जनों मोहल्लावासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है