South Adda: साल 2024 की शुरुआत में कई साउथ फिल्मों ने बंपर रिकॉर्ड्स तोड़े. जहां, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. वहीं, नानी की ‘सारिपोधा सानिवाराम’ और तलपति विजय की ‘गोट’ ने फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन एंटरटेनमेंट का रोलर कोस्टर यहीं नहीं थमता बल्कि ये रोलर कोस्टर आपको साउथ के और भी स्टेशन पर घुमाने वाला है, जहां आप एक से बढ़कर एक जबरदस्त साउथ इंडियन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए बताते हैं आने वाली साउथ फिल्मों के बारे में
देवरा: पार्ट 1
जुनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म ‘देवरा’ का निर्देशन कोरातला शिवा ने किया है. यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म आरआरआर के बाद एनटीआर की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में जूनियर एनटीआर का डबल रोल देखने को मिलेगा. साथ ही इस फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म रिलीज से पहले काफी रेकॉर्ड्स तोड़ रही है.
पुष्पा 2: द रूल
सुकुमार की निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म के एक बार फिर पुष्पा के स्वैग को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
Also Read: OTT Adda: अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट
वेट्टैयन
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर और दुशारा विजयन जैसे एक्टर्स अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
कंगूवा
सिरुथाई शिवा की निर्देशित फिल्म कंगूवा में साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दोनों ही काफी खतरनाक अवतार में नजर आएंगे. यह फिल्म पहले 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इसके रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया. हालांकि, यह फिल्म इस साल ही रिलीज होगी.
गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर का निर्देशन एस शंकर ने किया है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें राम चरण दो डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.