18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: चर्चित मलय सिंह हत्याकांड मामले में अदालत ने सुनाई सजा, अपराधी विट्टू सिंह समेत पांच लोगों को उम्रकैद

Bihar News: भागलपुर में चर्चित मलय सिंह हत्याकांड मामले में अदालत ने अपराधी विट्टू सिंह समेत पांच लोगों की उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Bihar News: पूर्णिया. करीब 16 साल पहले चर्चित मलय सिंह हत्याकांड मामले में अदालत ने कुख्यात अपराधी विट्टू सिंह समेत पांच अभियुक्तों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. इसके साथ ही प्रत्येक को दस-दस हजार का जुर्माना लगाया गया है. जिन पांच अभियक्तों को सजा दी गयी है, उनमें बिट्टू सिंह उर्फ अनिकेत सिंह, बजरंग सिंह उर्फ बजरंगी सिंह, करकू सिंह, रमन सिंह और विक्की सिंह शामिल है. यह सजा एडीजे द्वितीय राजीव रंजन सहाय की अदालत ने सुनायी है. बिट्टू सिंह पहले से भागलपुर जेल में है.

क्या है पूरा मामला

यह घटना 16 साल पहले 5 सितंबर 2008 को शहर के गिरजा चौक के समीप हुई थी. इस संबंध में मृतक की मां प्रमिला देवी ने केहाट थाने में (केहाट 352/08) हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि करीब पौने तीन बजे दिन में मेरा लड़का अपनी बाइक पर मुझे बैठा कर बैंक में खाता खुलवाने जा रहा था. मल्लिक गैरेज से थोड़ा आगे बढ़ते ही बजरंगी सिंह मलय को रूकने का इशारा किया.

Also Read: Bihar Dengue: बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डेंगू का खतरा, छपरा में नगर निगम की आठ टीमें करेंगी एंटी लार्वा का छिड़काव

गोली मारकर की गयी थी हत्या

मलय ने गाड़ी रोक दिया. इतने में श्रीनगर की तरफ से पांच बाइक से विक्की सिंह, बिट्टू सिंह, करकू सिंह व अन्य आये ओर हमको बाइक से उतार दिया. विट्टू सिंह अपने कमर से हथियार निकाल कर मलय सिंह को सिर में गोली मार दी. विक्की सिंह भी मेरे बेटे को कनपट्टी पर गोली मारा. जब वे लोग समझ गये कि मलय मर गया है, तब वे लोग श्रीनगर की ओर भाग गये. हम भी भय और दुख से अचेत हो गये. थोड़ी देर बाद पुलिस मेरे बेटे को अस्पताल ले गयी. इस घटना के पीछे परिवार की पुरानी दुश्मनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें