11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ संजय कुमार JDU में शामिल, संजय झा ने दिलाई सदस्यता

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व निदेशक डॉ संजय कुमार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पार्टी के कई नेता मौजूद रहें.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के पूर्व निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार में आस्था रखते जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है. डॉ संजय को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार मौजूद थे.

कौन हैं डॉ. संजय कुमार

दो दशकों से अधिक के शानदार करियर के साथ, डॉ. संजय कुमार शिक्षा, सामाजिक प्रभाव और नेतृत्व के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और टोस्टो यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में नेतृत्व के पदों पर कार्य किया है. डॉ. कुमार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से माइक्रोफाइनेंस में पीएचडी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन और सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में पुल निर्माण पर सियासत तेज, जेडीयू का दावा- सीएम नीतीश ने बनवाए 1874 पुल

सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए किये हैं काम

सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने के प्रयास में, डॉ. कुमार ने एडजस्टिस पीपुल्स कैम्पेन की स्थापना की और प्रमुख कार्यक्रम “ज्ञान-दान” के तहत बिहार, राजस्थान और दिल्ली में सार्वजनिक वित्त पोषित स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाने के लिए 30 हजार से अधिक स्वैच्छिक घंटों का योगदान दिया है. डॉ. कुमार ने सेवा इंडिया के निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अनौपचारिक क्षेत्र में लगभग 1.9 मिलियन महिला श्रमिकों के आंदोलन की देखरेख की है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में कहर ढाह रही गंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें