16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mpox Vaccine : अमेरिका ने अफ्रीका को एक मिलियन एम पॉक्स वैक्सीन और $500 मिलियन डॉलर्स दान करने कि घोषणा की?

Mpox Vaccine : मंकी पॉक्स की बीमारी ने अफ्रीकी देशों में हाहाकार मचा रखा है, जिसको संज्ञान में लेते हुए WHO ने कुछ ही वक्त पहले एम्पाॅक्स की वैक्सीन को मंजूरी दे दी थी.

Mpox Vaccine : मंकी पॉक्स की बीमारी ने अफ्रीकी देशों में हाहाकार मचा रखा है, जिसको संज्ञान में लेते हुए WHO ने कुछ ही वक्त पहले एम्पाॅक्स की वैक्सीन को मंजूरी दी थी और उसे जल्द से जल्द खरीदने और वितरित करने के निर्देश भी जारी किए.

अब यह खबर आ रही है कि अफ्रीकी देशों की सहायता के उद्देश्य से अमेरिकी राष्ट्र ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राष्ट्रपति जो बिडेन ने न्यूनतम $500 मिलियन डॉलर्स राशि के साथ 1 मिलियन वैक्सीन खुराक अफ्रीका को दान करने की घोषणा की है. यह घोषणा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान की गई, जिसमें जो बिडेन ने अन्य देशों से भी अफ्रीका की सहायता करने का आग्रह किया.

एम्पाॅक्स को अगस्त में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य से पड़ोसी क्षेत्रों और भारत तक संक्रमण फैलने के कारण वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में दर्ज किया और साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ अधिकारी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एम्पाॅक्स के बढ़ते मामलों के प्रति चिंता भी व्यक्त की. इस तरह के वैश्विक प्रकोपों का जवाब देने के लिए देश की क्षमता पर, महामारी से बचाव के संसाधनों के लिए खर्चे में कटौती के प्रभाव पर भी अपनी चिंता जताई.

Mpox Vaccine : क्या होता है एम्पाॅक्स?

एम्पाॅक्स एक संक्रमण है जो निकट संपर्क से फैल सकता है. आमतौर पर इसके लक्षण काफी हल्के होते हैं, लेकिन कुछ स्थितियों में या घातक भी हो सकता है. इस बीमारी के इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण होते हैं और शरीर पर मवाद से भरे घाव होते हैं. कांगो में संक्रमण को क्लैड आइ के नाम से जाना जाता है और इसके एक नए प्रकार क्लैड आई बी की पहचान भी की गई है, जो नियमित संपर्क के द्वारा अधिक आसानी से फैल सकता है.

Mpox Vaccine : अमेरिका ने इस विषय पर और क्या कहा?

  • अमेरिका ने अफ्रीका को दिए गए पहले दान में 60,000 वैक्सीन की खुराकें शामिल है इसके अतिरिक्त अमेरिका ने एक मिलियन वैक्सीन खुराक अलग से दान करने की घोषणा की है अमेरिका द्वारा दान किए जाने वाली वैक्सीन बावरिया नॉर्टन द्वारा जैनियोसिस वैक्सीन है इस बात की अपेक्षा की जा रही है जिसकी कई खुरकें अमेरिकी भंडार से ही आती है.
  • वैक्सीन के दान के अलावा बिडेन प्रशासन निम्न और मध्यम आय वाले देश में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने पर अपनी विशेष टिप्पणी दी है और 20 देशों का समूह एम्पाॅक्स प्रतिक्रिया का समर्थन कैसे करे, इस बात की को निर्धारित करने के लिए ब्राजील के साथ सहयोग भी कर रहा है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें