22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DUSU Election: चुनाव प्रचार में छात्र संगठनों ने झोंकी ताकत

बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एबीवीपी, एनएसयूआई और वामपंथी छात्र संगठनों ने जमकर प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों ने छात्रों से किए गए वादों और छात्रों के लिए आवास, सुरक्षा और अन्य सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया.

DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एबीवीपी, एनएसयूआई और वामपंथी छात्र संगठनों ने जमकर प्रचार अभियान चलाया. चुनाव शुक्रवार को होना है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद की प्रत्याशी मित्रविंदा करनवाल एवं सह सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों एवं अलग-अलग विभागों के छात्रों के बीच पहुंचकर चुनाव जीतने के बाद किए जाने वाले काम की जानकारी दी और छात्रों से बड़ी संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की.

एबीवीपी की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए छात्रावास आवंटन के लिए केंद्रीकृत फॉर्म आवंटन, सभी छात्रों के लिए मेट्रो पास, कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था एवं सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने, आंतरिक शिकायत समिति सहित कई अन्य वादे किए गए हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा छात्र हितों के लिए काम करता रहा है. 

Whatsapp Image 2024 09 25 At 18.14.40
Dusu election: चुनाव प्रचार में छात्र संगठनों ने झोंकी ताकत 3

एनएसयूआई ने भी दिखाया दम


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के अंतिम दिन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से जमकर प्रचार अभियान चलाया गया. इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने डूसू उम्मीदवार रौनक खत्री और लोकेश चौधरी के समर्थन में मार्च का नेतृत्व किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने विश्वविद्यालय में बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए डूसू में मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि एनएसयूआई यह सुनिश्चित करेगा कि एक बार चुने जाने के बाद हमारे घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया गया जायेगा. 

Acg8Ockhcaqce58Ktry394Fxkh0Ojjw2Zyecfpk1U72Xdv Wfa0Jig=S40 P MoReplyForward

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें