फतेहपुर. नीमडंगाल गांव में एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मदन दास (35) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. परिजनों के अनुसार मृतक के पत्नी की रिश्ते में भतीजे के साथ अवैध संबंध था, जिस कारण मदन दास काफी परेशान रहता था. मृतक मदन दास की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी. भतीजे के साथ अवैध रहने के कारण मदन दास ने पत्नी को मायके पहुंचा दिया था. उसकी पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. वह भतीजे के साथ रहना चाहती थी. इस कारण मदन ने ऐसा कदम उठाया. थाना प्रभारी बिहारी मरांडी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है