8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जिले के 23 लोकेशन पर 92 कैमरे से होगी वाहनों की निगरानी

भागलपुर जिले की तरह अब बिहार के अन्य जिलों में भी कैमरे से वाहनों के परिचालन की निगरानी होगी. बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाये कार चलानेवाले जैसे ही कैमरे की नजर में आयेंगे, उन वाहनों के मालिकों के मोबाइल पर चालान के साथ उसे भुगतान करने का लिंक भी एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगा.

संजीव झा, भागलपुर.

भागलपुर जिले की तरह अब बिहार के अन्य जिलों में भी कैमरे से वाहनों के परिचालन की निगरानी होगी. बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाये कार चलानेवाले जैसे ही कैमरे की नजर में आयेंगे, उन वाहनों के मालिकों के मोबाइल पर चालान के साथ उसे भुगतान करने का लिंक भी एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगा. यह व्यवस्था रोड एक्सिडेंट रोकने और लोगों को परिवहन नियम के दायरे में लाने के लिए लागू की जा रही है. इसे रोड सेफ्टी मॉनिटरिंग सिस्टम नाम दिया गया है. इसके तहत बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिया है. भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी कंपनी इस व्यवस्था के तहत काम कर रही है. पूर्णिया जिले में कैमरे इंस्टॉल किये जा चुके हैं.

——————

जिले : लोकेशन : कैमरे

मुंगेर : 03 : 12सहरसा : 02 : 08अररिया : 02 : 08किशनगंज : 02 : 08सुपौल : 02 : 08कटिहार : 02 : 08जमुई : 02 : 08खगड़िया : 02 : 08बांका : 02 : 08लखीसराय : 02 : 08मधेपुरा : 02 : 08——————-

…इसलिए लिया गया निर्णय

भारत में 1.50 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हर साल सड़क दुर्घटना में हो जाती है और बड़ी संख्या में लोग दिव्यांग हो जाते हैं और गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. वर्ष 2022 की सड़क दुर्घटना रिपोर्ट के अनुसार, देश में 4.61 लाख दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1.68 लाख लोगों की मृत्यु हुई और 1.98 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार राज्य में वर्ष 2022 (जनवरी से दिसंबर तक) में 10,801 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गयीं, जिसके परिणामस्वरूप 8,898 मौतें हुईं. इसके पीछे मुख्य कारण यातायात नियमों के बारे में जागरूकता की कमी और सुरक्षा उपायों का पालन न करना था. इसी कारण बिहार सरकार ने नागरिकों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए यह कदम भी उठा रही है.

———————-

इनकी जांच होगी

—जेबरा लाइन व लाल बत्ती का उल्लंघन—तेज गति से गाड़ी चलाना और ओवरलोडिंग

—बिना हेलमेट के वाहन चलाना—बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना

—बाइक पर ट्रिपल राइडिंग—वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग

—गलत जगह पर वाहन चलाना–यातायात के अन्य उल्लंघन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें