19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों बाढ़पीड़ित रहे भोजन से वंचित, जगदीशपुर सीओ को हटाने की अनुशंसा

सैकड़ों बाढ़पीड़ितों को भोजन व मूलभूत सुविधा से वंचित रखे जाने के मामले को सदर एसडीओ ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में एसडीओ ने जगदीशपुर की सीओ स्मिता कुमारी के स्थान पर किसी अन्य योग्य पदाधिकारी को अंचल कार्यालय का प्रभार सौंपने का अनुरोध डीएम से किया है. डीएम को भेजे गये पत्र में 23 से 25 सितंबर तक बाढ़ राहत शिविर और सामुदायिक किचन को लेकर बरती गयी लापरवाही का विस्तार से उल्लेख किया है.

सैकड़ों बाढ़पीड़ितों को भोजन व मूलभूत सुविधा से वंचित रखे जाने के मामले को सदर एसडीओ ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में एसडीओ ने जगदीशपुर की सीओ स्मिता कुमारी के स्थान पर किसी अन्य योग्य पदाधिकारी को अंचल कार्यालय का प्रभार सौंपने का अनुरोध डीएम से किया है. डीएम को भेजे गये पत्र में 23 से 25 सितंबर तक बाढ़ राहत शिविर और सामुदायिक किचन को लेकर बरती गयी लापरवाही का विस्तार से उल्लेख किया है.

सदर अनुमंडल अंतर्गत कई प्रखंड बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सामुदायिक किचन का संचालन युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. 24 सितंबर को सदर एसडीओ भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान जानकारी मिली कि हवाई अड्डा स्थित बाढ़ राहत शिविर में 23 सितंबर की रात्रि में आश्रय लिये हुए कुछ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा सका. यहां 24 सितंबर को सुबह 10.00 बजे तक कैंप में न तो खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा सका और न ही भोजन बनाने का काम शुरू किया गया. भोजन सामग्री की अनुपलब्धता के संबंध में जगदीशपुर सीओ से पूछे जाने पर बताया गया कि संबंधित वेंडर द्वारा सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जा रहा है. सीओ से उनकी उपस्थिति के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि वे अभी घर में हैं.

नजदीक में बाजार, पर नहीं मंगायी गयी सामग्री

एसडीओ ने लिखा है कि हवाई अड्डा शहर के मध्य में अवस्थित है. यहां कभी भी कोई भी वरीय पदाधिकारी या अन्य का भ्रमण संभावित रहता है. शहर के मध्य में अवस्थित होने के कारण मुख्य बाजार भी नजदीक है, जहां से सभी प्रकार की सामग्री आसानी से उपलब्ध करायी जा सकती है, जो सीओ द्वारा नहीं करायी गयी.

मेयर की अनुशंसा के बाद भी नहीं की गयी व्यवस्था

नगर निगम की महापौर डॉ बसुंधरा लाल की अनुशंसा और आमजनों के बाढ़ से अत्यधिक परेशानी को देखते हुए 24 सितंबर की शाम में सीओ को अगले दिन से चंपानगर स्थित पारसनाथ मंदिर, रहमतुल्लापुर और दुर्गाचरण हाई स्कूल सामुदायिक किचन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. 25 सितंबर को दोपहर 03.00 बजे तक उक्त स्थल पर टेंट सामग्री छोड़ कर खाद्यान्न उपलब्धता से संबंधित कोई कार्य सीओ द्वारा नहीं कराया जा सका. इस कारण मुख्य शहरी क्षेत्र के अत्यंत समीप उक्त चयनित तीनों स्थलों पर सामुदायिक किचन प्रारंभ नहीं हो सका. सीओ की कर्तव्यहीनता के कारण सैकड़ों लोगों को भोजन जैसी अत्यंत आवश्यक व मूलभूत सुविधा से वंचित होने का संकट उत्पन्न हो गया. लिहाजा जगदीशपुर सीओ स्मिता कुमारी अंचलाधिकारी जैसे संवेदनशील पद पर रहने के योग्य नहीं होने की बात एसडीओ ने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें