बेतिया. सक्षमता परीक्षा में शामिल नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं को रिजल्ट कार्ड बांटने का कार्य बुधवार को शुरू हो गया. नगर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. इसके बावजूद रिजल्ट वितरण को लेकर वितरण केंद्र पर शिक्षक शिक्षिकाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. विद्यालय में वितरण को लेकर चार काउंटर बनाए गए थे. रिजल्ट कार्ड देने के पूर्व शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र व फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से मिलान किया गया. वहीं उपरोक्त दोनों ही कागजातों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर तब रिजल्ट कार्ड वितरित किया गया. रिजल्ट कार्ड वितरण की यह प्रक्रिया 25 सितंबर से चार अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक संचालित होगी. नोडल पदाधिकारी सह डीपीएम उदय कुमार ने बताया कि पहले दिन के लिए प्राइमरी स्कूलों के विभिन्न प्रखंडों की 905 शिक्षक शिक्षिकाओं को सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट कार्ड देने के लिए बुलाया गया था. वितरण शांतिपूर्ण माहौल में किया जा रहा है. वितरण के पहले दिन जिउतिया पर्व होने से वैसी महिला शिक्षिकाओं को छुट्टी दे दी गई है. जो पर्व में हैं, ऐसी शिक्षिकाओं जो पर्व की वजह से रिजल्ट कार्ड लेने बुधवार को नहीं आ सकी हैं वे पांच अक्टूबर को अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त कर सकती हैं. मौके पर सुरेश कुमार सिंह, अंबुज शरण,नरेंद्र चौधरी,प्रकाश कुमार, सर्वेश कुमार,नीरज कुमार श्रीवास्तव,नवीन कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है