14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षी प्रखंड मुशहरी में दो दिनों के भीतर 100% उपलब्धि करें हासिल : डीएम

आकांक्षी प्रखंड मुशहरी में दो दिनों के भीतर 100% उपलब्धि करें हासिल : डीएम

– लोएस्ट परफार्मर एएनएम किये गये चिह्नित, मिली सख्त हिदायत- दो दिनों की मिली मोहलत, अन्यथा होगी कार्रवाई.

मुजफ्फरपुर.

डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर आकांक्षी प्रखंड मुशहरी में संपूर्णता अभियान के तहत पंचायतों में कैंप मोड में एएनसी, बीपी, शुगर जांच हेतु सघन अभियान चलाया गया. इस अभियान को सफल बनाने हेतु पंचायतवार टीम गठित कर दायित्व निर्धारित किया गया है तथा हर पंचायत के लिए जिलास्तरीय अधिकारी की तैनाती कर नोडल पदाधिकारी बनाया गया था. उन्हें प्रत्येक दिन के कार्य के संपादन से लेकर उसकी रिपोर्टिंग व अपलोडिंग के निर्देश दिये गये. इसमें कुछ पंचायतों में एएनएम की उपलब्धि शून्य रही. इसमें शीला कुमारी एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र मधुबनी, रीता कुमारी एएनएम व प्रतिमा सिन्हा एएनएम एपीएचसी पकड़ी इस्माइल, नीता कुमारी एएनएम एपीएचसी पकड़ी शेखपुर, रीमा कुमारी एएनएम स्वास्थ्य उप केंद्र बारमतपुर, नीला कुमारी एएनएम स्वास्थ्य केंद्र चंदन बखड़ी, अनुपम कुमारी एएनएम स्वास्थ्य उप केंद्र चंदन बखड़ी, इंदु कुमारी एएनएम स्वास्थ्य उप केंद्र रघुनाथपुर, रंजना कुमारी एएनएम स्वास्थ्य उप केंद्र टरना बखड़ी. इन सभी को सीएस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि संपूर्णता अभियान का शत प्रतिशत उपलब्धि दो दिनों में प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा सभी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को कार्य स्थल का भ्रमण कर कार्य में प्रगति लाने तथा शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें