17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यंग ब्वॉयज ने युग सृजन को तीन गोल से हराया

खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में रवि मेहता स्मृति सीनियर डिवीजन मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को हुआ

मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में रवि मेहता स्मृति सीनियर डिवीजन मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को हुआ. पहला मैच यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब व युग सृजन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब ने युग सृजन फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले तीन गोल से हरा दिया. उद्घाटन नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, संघ के अध्यक्ष अश्विनी खत्री, सचिव सुनील सिंह, मुख्य संरक्षक डॉ फैजुद्दीन अहमद फ़ैज़, असगर हुसैन, चंद्रशेखर चंदू, अनिल सिंह, मो सलाउद्दीन, पंकज, रेफरी संघ के अध्यक्ष नौशादुल हसन, वार्ड पार्षद सुषमा, रश्मि श्रीवास्तव, राजीव सिन्हा ने दोनों खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया. यंग ब्वॉयज टीम के याकूब अली ने 8वें व 18वें मिनट में गोल कर टीम को दो शून्य की बढ़त दिलायी. मध्यांतर तक यंग बॉयज क्लब की टीम दो शून्य से से आगे थी. दूसरे हाफ में यंग ब्वॉयज के समीर के द्वारा द्वितीय हाफ के 26वें मिनट में तीसरा गोल किया गया. खेल के निर्णायक के रूप में सफल संचालन मो अलीमुद्दीन, समीम उल हक उर्फ पप्पन, इरशाद मलिक व राकेश कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें