मोतिहारी. बुधवार को जितिया नहान के दौरान नदी व पोखरों में डूबने से जिले में पांच की मौत हो गयी. घटना के बाद उनके घर व्रत का माहौल गम में बदल गया. कल्याणपुर थाने की गरीब पंचायत के वार्ड नंबर नौ के उपेंद्र कुमार यादव के आठ वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार व संजय कुमार यादव की पांच वर्षीया पुत्री अंशु प्रिया सुनौती नदी में नहाने के क्रम में डूब गयी. दोनों बच्चों की मौत हो गयी. दोपहर में गांव के दर्जनों बच्चे एक साथ स्नान कर रहे थे. इस दौरान शैलेश कुमार व अंशु प्रिया गहरे पानी में चले गये डूबने से उनकी मौत हो गयी. बच्चों का हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण दोनों को नदी से निकाल स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इसी थाने की वृंदावन पंचायत के परसौनी गांव के रंजीत साह पत्नी रंजीता देवी (35) व पुत्री राजनंदनी कुमारी (12) पोखरा में नहाने के क्रम में डूब गयीं. मां व पुत्री दोनों की मौत हो गयी. शाम को दोनों जितिया पर्व पर प्रदीप साह के चिमनी के पूरब पोखरा में स्नान करने गई थीं. ग्रामीणों ने शव को पोखरा से निकाला. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.
उधर हरसिद्धि थाने की हंसुवाहा मानिकपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव के वार्ड नंबर पांच के बाबूलाल राम के पुत्र अंश कुमार (10) की मौत पोखरा में डूबने से हो गयी. जितिया स्नान को गयीं महिलाओं के आने जाने से घाट गीला हो गया था. अंश दौड़ लगा रहा था.पैर फिसलने गहरे पानी में चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है