10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: चीराचास में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

Bokaro News: 1500 लीटर स्प्रीट, 735 लीटर विदेशी शराब, 1500 शराब की खाली बोतल जब्त, नंदुआ स्थान का मामला, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, किसी प्रकार का अवैध कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जायेगा : डीसी

बोकारो, चीराचास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में मिनी अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना पर बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश व सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में मंगलवार की देर रात जिला उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर मिनी अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. टीम ने उक्त स्थल से 1500 लीटर स्प्रीट, 735 लीटर विदेशी शराब, 1500 पीस शराब की खाली बोतल, 220 पीस शराब की खाली पेट बोटल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन-स्टीकर, एक पंचिंग मशीन व कारामेल बरामद किया. छापामारी के क्रम में फरार अभियुक्त पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया. डीसी ने उक्त कार्रवाई को लेकर खुद मोर्चा संभाला. बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव ने मिनी फैक्ट्री स्थल का जायजा लिया. उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह से मामले व जब्त सामग्रियों के संबंध में की विस्तृत जानकारी ली. सहायक उत्पाद आयुक्त को जिला में लगातार अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सतत छापेमारी अभियान चलाने को कहा. डीसी ने कहा कि जिला में किसी प्रकार का अवैध कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जायेगा. डीसी श्रीमती जाधव ने आमजनों से आस-पास किसी भी तरह के अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन की सूचना उत्पाद विभाग एवं जिला प्रशासन को देने की बात कहीं. डीसी ने कहा कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रख त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की व अन्य शामिल थे. वहीं डीसी के साथ जायजा लेने के लिए अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें