12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन माफिया उजाले में काट रहें हैं पहाड़ी टीले

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बौडिया एवं कांजो पंचायत के बॉर्डर पर

नोनीहाट. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बौडिया एवं कांजो पंचायत के बॉर्डर पर स्थित पहाड़ में खनन माफिया दिन के उजाले में बिना किसी खौफ के अवैध खनन कर पहाड़ों को ख़त्म करने में लगे है. खनन माफिया के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद है कि वह दिनदहाड़े ही क्षेत्र की पहाडियों को बारूद लगाकर बिना अनुमति के उड़ा रहे हैं. इससे पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही सरकारी राजस्व का हनन भी माफिया कर रहे है. यह सब देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस-प्रशासन का कोई भी भय नहीं रह गया है. यहां के जनप्रतिनिधि भी मामूली लोभ में प्रकृति की इस अनमोल धरोवर को खत्म होते देख चुप्पी साधे हुए हैं. माफियाओं के द्वारा अवैध खनन से धरती मां की कोख सूनी हो रही है. पहाड़ में रोजाना सुबह से तेज धमाकों की गूंज आस-पास आबादी क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों को दूर तक सुनाई देती है. बुद्धिजीवियों का कहना है कि अगर विभाग पहाड़ों को बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाएगी तो आने वाली पीढ़ियों को इसका बहुत बढ़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें