22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की लड़की से प्यार करना युवक को पड़ा भारी, लड़की के परिवार वालों ने की पिटाई, मौत

युवक के पिता ने लड़की व उसके परिवारवाले समेत अन्य लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के नलसर पंचायत स्थित चांदपारा में एक लड़की के संग प्यार करने की सजा युवक को अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी है. लड़की से प्यार का इजहार करने व शादी की बात करने उसके घर गये युवक को लड़की के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद से युवक का कई घंटों तक कुछ अता पता नहीं चला. इसके पश्चात युवक के ही घर से उसके शव को आबादपुर पुलिस ने बुधवार को बरामद किया. बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर आबादपुर् पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. घटना मंगलवार की देर संध्या की बतायी जा रही है. शव की बरामदगी की खबर सुनकर पूरे गांव में जैसे सनसनी फैल गयी. मृतक के घर पर लोगों व रिश्तेदारों का जमवाड़ा लग गया. गौरतलब हो कि मृत युवक राजा मंडल 20 वर्ष पिता सुनील बोसाक चांदपारा गांव का निवासी था. गौरतलब हो कि युवक अब से कुछ दिनों पूर्व दिल्ली से अपने घर चांदपारा आया हुआ था. वह इन दिनों अपने घर में अकेला ही रह रहा था. उसके माता- पिता तथा परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में रह रहे थे. घर से युवक के शव की बरामदगी के पश्चात लोगों ने युवक की मौत की सूचना दिल्ली स्थित उसके माता- पिता को दी. बेटे की मौत की खबर सुनकर आनन- फानन में उसके माता- पिता फ्लाइट पकड़कर दिल्ली से बुधवार को चांदपारा ग्राम पहुंचे. घर में बेटे की शव को देखकर उससे लिपट कर दहाड़े मार कर रोने लगे. इसके पश्चात मृतक के पिता ने बुधवार को आबादपुर थाना में एक आवेदन देकर मामले की छानबीन करने तथा इंसाफ की गुहार लगायी है. आबादपुर थाना में दिये आवेदन के माध्यम से पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मृतक का बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत स्थित चांदपारा गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आवेदन में पिता ने बताया कि उसके पुत्र राजा मंडल की लड़की व उनके परिवार वालों एवं अन्य अज्ञात लोगों ने बूरी तरह से पिटाई की है. जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है. मामले में मृतक के पिता ने लड़की व उसके पिता व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. कहते हैं थानाध्यक्ष ————————– इस संबंध में आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पिता की ओर से मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम से संपर्क किया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें