13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया हत्याकांड सह लूटकांड में फरार दोनों अभियुक्तों ने कोर्ट में किया सरेंडर

कटोरिया थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कांवरिया हत्याकांड सह मोबाइल लूटकांड में फरार दोनों अभियुक्तों तेलंगवा निवासी कपिलदेव यादव का पुत्र निवास यादव एवं उदयपुरा गांव निवासी स्व धनेश यादव का पुत्र गिरधारी यादव ने पुलिसिया दबिश में बुधवार को बांका कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

19 सितंबर को फरार निवास व गिरधारी के घर चिपकाया था इश्तेहार

कटोरिया(बांका).

कटोरिया थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कांवरिया हत्याकांड सह मोबाइल लूटकांड में फरार दोनों अभियुक्तों ने पुलिसिया दबिश में बुधवार को बांका कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट में सरेंडर करने वाले अभियुक्तों में कटोरिया थाना क्षेत्र के तेलंगवा निवासी कपिलदेव यादव का पुत्र निवास यादव एवं उदयपुरा गांव निवासी स्व धनेश यादव का पुत्र गिरधारी यादव शामिल हैं. दोनों के विरूद्ध कटोरिया थाना में कांड संख्या 178-24 के तहत मार्ग लूट की प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें चाकू व लाठी-डंडे का भय दिखाकर बाइक सवार युवकों से मोबाइल व नकदी आदि लूटने का आरोप है.

वहीं श्रावणी मेला के दौरान छपरहिया धर्मशाला के निकट धनबाद जिला निवासी कांवरिया अशीत मंडल हत्याकांड में भी दोनों अभियुक्त वांछित थे. गत 19 सितंबर को पुलिस टीम ने बांका कोर्ट के आदेश पर तेलंगवा गांव स्थित निवास यादव व गिरधारी यादव के घरों पर डुगडुगी व सायरन बजाते हुए इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की थी. साथ ही थाना या कोर्ट में सरेंडर करने को लेकर अल्टीमेटम भी दिया था. दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान भी चला रही थी. पुलिस टीम बांका कोर्ट से दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की वारंट प्राप्त करने का भी प्रयास कर रही थी. पुलिस की दबिश में बुधवार को दोनों अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने इसकी पुष्टि भी की है.

मोबाइल लूट का विरोध करने पर चाकू के प्रहार से कांवरिया की कर दी थी हत्या

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर छपरहिया धर्मशाला के निकट गत 25 जुलाई 2024 की रात्रि करीब नौ बजे मोबाइल लूट का विरोध करने पर धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव निवासी कांवरिया अशीत मंडल की अपराधियों ने चाकू से गर्दन, पेट व छाती में प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. वहीं गत 11 अगस्त 2024 की शाम गढना-तुर्की मोड़ मार्ग पर पपरेवा गांव के निकट बाइक सवार अपराधियों ने चाकू व लाठी-डंडे का भय दिखाकर हथगसवा गांव निवासी रंजन यादव व उसके दो अन्य साथियों से दो मोबाइल व नकदी आदि लूट ली थी.

इस लूटकांड में पुलिस टीम ने तेलंगवा गांव निवासी बसंत यादव के पुत्र विकास यादव को लूटी गयी दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मोबाइल लूटकांड में विकास के एक अन्य साथी ने भी थाना में सरेंडर किया था, जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. कांवरिया हत्याकांड सह लूटकांड में अब तक चार अभियुक्त जेल जा चुके हैं. अब पुलिस अपराधियों के इस गिरोह को देवघर में संरक्षण देने वाले पालोजोरी निवासी शिवम राय की गिरफ्तारी को जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें