बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के बुढ़िया कालीथान सीतारामपुर नजीरा में विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो दुधारू गाय की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिजली सपोर्ट के लिए जो टाना पोल से जमीन में लगाया जाता है उसी टाना पर गुजर रहे बिजली का तार टूट कर गिर गया और विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में दो दुधारू गाय आ गयी. जिससे दोनों गाय की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत गाय सीतारामपुर नजीरा निवासी नंदिनी सिंह एवं प्रयाग सिंह का है. दोनों रिश्ते में भाई हैं. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दोनों गाय को 1.20 लाख रुपये में खरीदा था और दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. एक ओर बाढ़ की विपदा झेल रहे थे तो दूसरी ओर दुधारू गाय की मौत हो जाने से संकट उत्पन्न हो गया है. पीएचसी व एचडब्लूसी में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से बढ़ी परेशानी असरगंज. प्रखंड की अमैया पंचायत अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, बैजलपुर एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बीते कई दिनों से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार, प्रांगण व शौचालय में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखे जेनरेटर में पानी चले जाने से खराब हो गया है. केंद्र परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश हो जाने से रोगियों को स्वास्थ्यकर्मियों को पानी में प्रवेश कर अंदर जाना पड़ रहा है. जिससे रोगियों एवं महिला स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं विषैला जीव-जंतु भी स्वास्थ्य केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है