17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणो ने पकड़ा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा

कैथा गांव में एक घर में चोरी कर दूसरे के घर से फिर पाठा की चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पहले तो उसकी जमकर धुनाई की फिर बाद में पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया.

शंभुगंज(बांका). थाना क्षेत्र के कैथा गांव में एक घर में चोरी कर दूसरे के घर से फिर पाठा की चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पहले तो उसकी जमकर धुनाई की फिर बाद में पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. पकड़ा गया युवक अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी प्रमोद मंडल का पुत्र श्रवण कुमार हैं. जानकारी के अनुसार कैथा गांव में श्रवण कुमार अपने रिश्तेदार के घर आया था. जहां रात्रि में ही उन्होंने गांव के ही महेंद्र चौहान के घर में घुसकर जेवरात, नगदी आदि चोरी करने के बाद फिर दूसरे के घर से पाठा और खसी की चोरी करते हुवे भाग रहा था. जहां रात में ही सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया. घटना को लेकर कैथा गांव की महिला सबुजा देवी पति महेंद्र चौहान के द्वारा पकड़े गये युवक श्रवण कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि महिला के लिखित आवेदन के आधार पर श्रवण कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पकड़े गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम इंग्लिशमोड़ व जिलेबियामोड़ में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि डुमरामा निवासी सोमर दास व निरंजन दास को इंग्लिशमोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया. जबकि जिलेबियामोड़ से बेलहर निवासी कैलाश खेरा को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अलग-अलग गांव से दो वारंटी गिरफ्तार

बांका. सदर पुलिस ने दो अलग-अलग गांव में छापेमारी अभियान चलाकर दो फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बड़ीढाका गांव निवासी विजय कुमार एवं लकड़ीकोला निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया. दोनों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्त को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मिर्जापुर बाजार से बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में सब्जी खरीदने आये गोपालपुर गांव के एक युवक की बाइक को चोरों ने उड़ा दी. घटना के बाद पीड़ित बाइक मलिक अविनाश कुमार ने थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी दर्जनों बाइक चोरी की घटना हो चुकी है. जिसमें पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें