प्रतिनिधि, सुलतानगंज
गंगा का जलस्तर में कमी के बाद भी स्थिति काफी परेशान करने वाली है. बाढ़ पीड़ित परेशान हैं. मंगलवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ गयी है. बुधवार को महेशी पंचायत के वार्ड संख्या एक के पीड़ितों ने तिलकपुर दुर्गा स्थान के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया. प्लास्टिक एवं बाढ़ राहत कि मांग को लेकर जाम प्रदर्शन किया. बारिश के कारण सिर ढंकने के लिए उन्हें कुछ नहीं है. सड़क जाम की सूचना पर सीओ रवि कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रियरंजन, मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार पहुंचकर बाढ़ पीड़ित को समझा-बुझा कर शांत कराया. जल्द पॉलीथिन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने जाम हटाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है