Firing in old rivalry:कल्याणपुर : थाना परिसर में बुधवार को सदर डीएसपी 2 विजय महतो व थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारने के मामले का खुलासा किया गया. डीएसपी ने बताया कि भागीरथपुर जूट मिल के समीप सोमवार की रात नौ बजे दवा दुकान बंद कर ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार चौधरी घर जा रहा थे. इसी दौरान दो अपराधियों ने पूर्व की दुश्मनी को लेकर उन्हें गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोलीबारी की घटना में संलिप्त एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान भागीरथपुर गांव के आशेश्वर सहनी के पुत्र हरिश्चन्द्र सहनी के रूप में बतायी गयी है. वहीं, एक अन्य भागीरथपुर गांव के रामकिशोर चौधरी के पुत्र गांधी चौधरी भी घटना में शामिल है. डीएसपी ने बताया कि जैसे ही गोलीबारी की घटना हुई, इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. कल्याणपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसमें मथुरापुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष कल्याणपुर शामिल किये गये. त्वरित कार्रवाई करते हुए दो में से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. यह घटना के समय से फरार चल रहा था. इसके लिए कल्याणपुर पुलिस अभियान चला रही रही थी. बता दें कि तीन दिन पूर्व भागीरथपुर गांव के ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार चौधरी को दो अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मार दी थी. इसमें घायल डॉक्टर की पत्नी रोमा चौधरी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हरिश्चंद्र सहनी के ऊपर पूर्व में भी स्थानीय थाने में मामले दर्ज हैं. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. उसके पास अवैध हथियार भी बरामद किये गये थे. जिस मामले में उसके बेल पर होने की बात कही गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है