रांची. अपने घरों में सोलर सिस्टम लगाकर कई उपभोक्ता झारखंड बिजली वितरण निगम को भी बिजली बेचते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं के घरों में नेट मीटर लगा होता है. इससे पता चलता है कि जेबीवीएनएल से उसने कितनी बिजली ली है और सौर ऊर्जा से कितनी बिजली दी है. इसके आधार पर उनके बिलों की गणना की जाती है व एडजस्टमेंट किया जाता है. ऐसे करीब 200 बिजली उपभोक्ता हैं. लेकिन, इनके घरों में स्मार्ट मीटर लग जाने से इन्हें परेशानी हो रही है. पूर्व में इनके इनपुट व आउटपुट की गणना हो जाती थी. पर अब स्मार्ट मीटर लगने से केवल इनपुट बिजली की ही गणना हो रही है. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की है.
स्मार्ट मीटर में इनपुट व आउटपुट दोनों सुविधा
इस बाबत जेबीवीएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर जिनके घरों में लग गया है और सोलर सिस्टम भी लगा हुआ हुआ, तो ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्मार्ट मीटर में इनपुट व आउटपुट दोनों की गणना होती है. केवल आउटपुट को एक्टिवेट करना होता है. नेट मीटर की जगह जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, उन्हें केवल संबंधित एरिया के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर आउटपुट एक्टिवेट कराना होगा. आउटपुट एक्टिवेट होते ही स्मार्ट मीटर के माध्यम से उन्होंने कितनी बिजली ली है और कितनी यूनिट बिजली दी है, इसकी गणना एक ही मीटर से हो जायेगी. फिर उनका बिल एडजस्टमेंट ऑनलाइन ही हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है