कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है विवेक, पुलिस ने अपहरण की आशंका को नकारा dhanbad news : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला से दो दिन पूर्व गायब हुए बीआइटी के छात्र विवेक कुमार महतो को मंगलवार की देर रात पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन से अचेत अवस्था में बरामद कर लिया गया. तेतुलमारी पुलिस द्वारा मोबाइल लोकेशन बताये जाने के बाद उसके परिजन अपने वाहन से उसे घर लेकर आये. वह अभी सहमा हुआ है. कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. छात्र ने बताया कि वह मोबाइल लेकर तेतुलमारी रेलवे स्टेशन गया था, उसके बाद उसके साथ क्या हुआ, वह नहीं बता पा रहा है. इधर छात्र के परिजनों का कहना है कि गायब होने के बाद कई बार उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद था. मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे उसका मोबाइल चालू हो गया और उसने अपने छोटे भाई को फोन किया, लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहा था. दूसरी बार मोबाइल संपर्क करने पर उसका मोबाइल फिर बंद मिला. करीब एक घंटा के बाद छात्र ने फिर अपने भाई को फोन कर कहा मैं ट्रेन में टाटा में हूं, तब परिजनों ने कहा कि पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर उतर जाओ, वहां से रिसीव कर लिया जायेगा. उसने वैसा ही किया. इधर, पुलिस का कहना है कि उक्त छात्र का मोबाइल नंबर ट्रेस में डाला गया था. पुलिस ने परिजनों को पुरुलिया में लोकेशन होने की जानकारी दी, तो परिजन उसे लेकर आये. पुलिस ने कार से छात्र के अपहरण के आरोपों को नकारा. कहा कि जिस कार से अपहरण होने की बात बतायी जा रही थी, वह कार धनबाद की है. इस संबंध में तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि उक्त छात्र के कुछ बताने पर तथा सीडीआर आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है