24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिक के बाद गारंटर का भी घर बैंक ने किया सील

इसके आधार पर उस गारंटर का भी घर बुधवार को बैंक अफसरों ने आकर सील कर दिया.

दुर्गापुर. बैंक से 40 लाख रुपये का कर्ज लेकर उसे चुकाने में नाकाम रहे शख्स के घर को जब्त करने के बाद डील में गारंटर रहे व्यक्ति के आशियाने को भी सील कर दिया गया. होम लोन लेते समय दस्तावेज में बतौर गारंटर दुर्गापुर के फूलझड़ के मधुसूदन पार्क के रहनेवाले समीर हलदार नामक व्यक्ति का नाम व दस्तखत था. इसके आधार पर उस गारंटर का भी घर बुधवार को बैंक अफसरों ने आकर सील कर दिया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर को पहले खाली कराया गया, फिर उसे सील कर इंडियन बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया. उस दौरान न्यू टाउनशिप थाने से कई पुलिसवाले भी मौजूद थे. बैंक एसोसिएट रिकवरी एजेंट राजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में जेपी एंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर दीपक सिन्हा ने 40 लाख रुपये का होमलोन लिया था. उसका गारंटर समीर हालदार व एक अन्य व्यक्ति को बनाया गया था. समय से लोन नहीं चुकाने पर बैंक से कई बार नोटिस भेजा गया था, जिस पर जवाब नहीं आया. उसके बाद कोर्ट से ऑर्डर लेकर बैंक ने पहले दीपक सिन्हा की संपति जब्त की. फिर बुधवार को गारंटर समीर हलदार की संपत्ति भी जब्त कर ली गयी. इस बाबत इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर व ऑथराइजेशन अफसर अमरेश कुमार बैसाखिया ने बताया कि डील में दूसरे गारंटर की भी संपदा जब्त की जायेगी. जिस संपत्ति के लिए 40 लाख रुपये का होमलोन लिया गया था, उसका भाव आज डेढ़ करोड़ रुपये आंका गया है. मौके पर इंडियन बैंक के मैनेजर प्रवीण कुमार, अमरेश कुमार, ब्रांच मैनेजर आलोक रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें