17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2024 Rashifal: लगने वाला है साल का दूसरा सूर्यग्रहण, तुला राशि के वैवाहिक जीवन में होगी अशांति, जानें अन्य जातकों का हाल

Surya Grahan 2024 Rashifal: इस साल 2 अक्टूबर 2024 को सर्व पितृ अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से राशियों का इस सूर्यग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा

Surya Grahan 2024 Rashifal: आने वाले बुधवार यानी 2 अक्टूबर 2024,आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या,महालया,पितृपक्ष के समाप्ति के दिन कंकणाकृति,बलयग्रास सूर्य ग्रहण होगा.यह ग्रहण कन्या राशि,हस्त नक्षत्र पर लगेगा.यह ग्रहण के समय सूर्य के साथ चन्द्रमा,बुध और केतु स्थित होंगे.देवगुरू वृहस्पति और ग्रहों के सेनापति मंगल की पूर्ण दृष्टि होंगे.शुक्र तुला राशि में,शनि कुंभ राशि में,राहु मीन राशि में होंगे.ग्रहण का आरंभ रात्रि 9.13 तथा ग्रहण की समाप्ति रात्रि 3.17 होगा.जो भारत में दिखाई नहीं देगा.इस ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अगले 27 दिन तक कैसा प्रभाव पड़ेगा-उसका वर्णन कर रहे हैं.

मेष राशि वाले जोखिमपूर्ण धन निवेश से बचें

मेष-स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है.हृदय एवं उदर से संबंधित रोग परेशान कर सकता है.वाहनादि चलाते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है. गर्भवती महिलाओं को भी विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है.आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगा.जोखिमपूर्ण धन निवेश से बचने की आवश्यकता है.
उपाय-ऊँ अं अगांरकाय नमः तथा ऊँ रां राहवे नमः मंत्र का अधिकाधिक जप करें

Aaj Ka Rashifal 26 September 2024: मकर राशि के जातक के सेहत में थोड़ी गिरावट संभव है

वृषभ राशि वालों को सफलता के अवसर मिलेंगे

वृष-नौकरी में उन्नति,बेरोजगारों को जीविकोपार्जन का साधन उपलब्ध होगा. सामाजिक-राजनीतिक लोगों को सफलता के अवसर मिलेंगे.प्रियजनों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा.विवादास्पद स्थितियों से मुक्ति मिलेगी.वाकपटुता से असंभव कार्य भी प्रतिपादित कर सकते हैं.पत्नी एवं पुत्र सुख उत्तम रहेगा.
उपाय-भगवान शिव एवं हनुमान जी की उपासना करें.

मिथुन राशि वाले वाहन सावधानी से चलाएं

मिथुन-मानसिक उद्विग्नता,स्वास्थ्य बाधा से परेशानी होगी.दूसरों के आरोप,लांछन या आलोचना की ओर ध्यान न देते हुए अपने काम को करते रहें तो सफलता दूर नहीं रहेगी.अन्यथा कठिनाइयों में पड़ सकते हैं.व्यापार-व्यवसाय में कई प्रकार की कठिनाइयां और लाभ मार्ग में रूकावटें होगी.वाहन सावधानी से चलाएं,यात्रा सावधानी से करें दुर्घटना आदि की संभावना.
उपाय-भगवान सिव,पार्वती की उपासना करें.ऊँ जूं सः मंत्र का अधिकाधिक जप करें.

कर्क राशि वाले जातकों का शत्रु का भय दूर होगा

कर्क-उच्च रक्तचाप,विवादग्रस्तता अथवा प्रतिकूल घटनाओं से कष्ट हो सकता है. घर के बुजुर्गों एवं वरिष्ठ सदस्यों की ओर चिंता बढ़ेगी.कठिन परिश्रम प्रयत्न से ऋण ओर शत्रु का भय दूर होगा,रियल एस्टेट,केमिकल,इलेक्ट्रिक एवं इलेकट्रनिक आयटम आदि से सम्बन्धित व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय-भगवान सूर्य को अर्घ दें,ढैया से बचने के लिए सातमुखी रूद्राक्ष की माला गले में धारण करें.ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का अधिकाधिक जप करें.

सिंह राशि वाले धन पक्ष के प्रति सचेष्ट रहें

सिंह-जमीन-मकान संबंधी कामों में गतिरोध दूर होंगें.स्वावलम्बी जीवन का विकास होगा.किसानों के लिए यह समय अनुकूल एवं प्रगतिशील रहेगा.व्यापार-व्यवसाय में उत्साह बढ़ेगा.धन पक्ष के प्रति सचेष्ट रहें,अन्यथा असावधानी या दैवीय विपदा से धन हानि होगी.वाणी की कठोरता से लोगों से सम्बन्ध कटु होंगे.
उपाय-भगवान् सूर्य को अर्घ दे.तथा आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

कन्या राशि वालों को भाग्य का समर्थन नहीं मिलेगा

कन्या-सामयिक-सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी.साहस-पराक्रम की अभिवृद्धि.विशिष्टजनों की संगति एवं उच्चवर्गीय जनों के माध्यम से लाभ पहुंचेगा.राज्यपक्ष से अनुकूलता रहेगी.भाग्य-प्रारब्ध का समर्थन न मिलने से आपके प्रयासों के अनुरूप ही आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे.
उपाय-मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए.नौमुखी रूद्राक्ष धारण करें.

तुला राशि वालों के दाम्पत्य जीवन में अशांति होगी

तुला-घर-परिवार से संबंधित जिम्मेदारियों का निर्वाह कठिन होगा.स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें.निरर्थक यात्रा करनी पड़ सकती है.विदेश यात्रा का भी योग बनेगा. वैवाहिक एवं दाम्पत्य जीवन में अशांति होगी.व्ययाधिक्य,हठवादी प्रवृत्ति बढ़ जायेगी.
उपाय-ऊँ कें केतवे नमः मंत्र का अधिकाधिक जप करें.प्रतिदिन शिवमन्दिर जाकर शिवलिंग पर जल चढावें.

वृश्चिक राशि वालों में निराशा जनक स्थितियां बनेगी

वृश्चिक-अनावश्यक तनाव-विवादजनक स्थितियाँ पैदा होगी.झंझटों तथा नाना प्रकार के अवरोध के कारण किसी भी काम के पूरा होने के प्रति आंशका होगी.आर्थिक पक्ष से भी निराशा जनक स्थितियां बनेगी.घर-परिवार से संबंधित जिम्मेदारियों का निर्वाह कठिन होगा.स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें.
उपाय-पीपल के पेड़ पर नित्य जल चढ़ावें तथा शनिवार को तेल का दीपक जलावें.

धनु राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ होने की योग है

धनु-शुभ फल की प्राप्ति होगी.बुद्धि-चतुरता से असंभव कार्य भी संभव होगा.जमीन-मकान संबंधी काम में अवरोध दूर होंगे.सभी युवा वर्ग के जातकों के लिए समय प्रभावशाली रहेगा.भाग्य-कर्म-प्रारब्ध का सहयोग मिलेगा.आकस्मिक धनलाभ होने की योग है.
उपाय-प्रातःकाल सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ दें.मां दुर्गा की उपासना करें.

मकर राशि वालों की आय में वृद्धि होगी

मकर-स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल है.उदर से सम्बन्धित रोगों के प्रति सावधानी रखें.आर्थिक दृष्टि से समय शुभफलदायक रहेगा.भूमि मकान आदि कार्य से लाभ का योग है.आय में वृद्धि होगी.सन्तान सम्बन्धी समस्या का समाधान मिलेगा.व्यवसाय में उन्नति होगी.
उपाय: नियमित माता-पिता के चरण स्पर्श करें.मां दुर्गा की उपासना करें.

कुंभ राशि वालों को व्यवसाय में परेशानी से छुटकारा मिलेगा

कुंभ-आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.परिश्रम-प्रयत्न से रूका हुआ काम पूरा होगा. नौकरी प्राप्ति के प्रयासों में भी सफलता मिलने की योग है.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.व्यवसाय में परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
उपाय-भगवान शिव एवं मां दुर्गा की उपासना करे.केले की वृक्ष की पूजा करें.घी का दीपक जलावें.

मीन राशि वाले वाहन सावधानी से करें

मीन-शरीर-स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान रखें.स्वास्स्थ्य संबंधी मामलों में लापरवाही न बरतें.किसी नये व्यवसाय प्रारम्भ करने जा रहें तो सोच-समझ कर कार्य करें.विद्यार्थियों को परिश्रम से अनुकूल फल की प्राप्ति होगी.जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में विलम्ब होगा.वाहन का प्रयोग सावधानी से करें,दुर्घटना की आशंका है.
उपाय-ऊँ राहवे नमः मंत्र का अधिकाधिक जप करे.संभव हो तो नित्य शिवमंदिर में जाकर शिव जी को जल चढ़ावें.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें