24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jyotish Tips: दुकान में ऐसे आएगी बरकत, शनिवार नहीं मंगलवार को करें उपाय

Jyotish Tips: शास्त्रों के अनुसार किसी एक गलती के कारण कई बार हमारा कारोबार ठप हो जाता है और हम समझ नहीं पातें ऐसे समय में कैसे और किससे मदद और सलाह मागें. ज्योषित शास्त्र के अनुसार ऐसे समय में आपको नींबू के इस टोटके को आजमाना चाहिए.

Jyotish Tips: छोटा सा दिखने वाला पीला नींबू अपने अनोखे स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में नींबू का बहुत महत्व है, जो लोग अपने करियर और व्यापार में तरक्की चाहते हैं, उन्हें इससे जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए.

नहीं चल रही दुकान, या कारोबार में हो रहा घाटा. इस मुश्किल समय में कर पा रहे गुजारा तो ज्योतिष के इस उपाय से हो जाएंगे कष्ट दूर. मुनाफा और कारोबार में इजाफा चाहिए तो इस टोटको को इस दिन करने से मिलेगा लाभ. शास्त्रों के अनुसार किसी एक गलती के कारण कई बार हमारा कारोबार ठप हो जाता है और हम समझ नहीं पातें ऐसे समय में कैसे और किससे मदद और सलाह मागें. ज्योषित शास्त्र के अनुसार ऐसे समय में आपको नींबू के इस टोटके को आजमाना चाहिए.

also read: Beauty with Water: जवान दिखने के लिए पानी पीना है जरूरी,…

नहीं मिल रही नौकरी

मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और भगवान हनुमान से प्रार्थना करें.
एक नींबू लें और उसके चारों ओर चार लौंग बांध दें.
अपनी नौकरी की तलाश में मार्गदर्शन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें.
आखिर में नींबू को भगवान हनुमान के चरणों में रख दें.
यह उपाय आपको अपने करियर की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करता है.

व्यापार में घाटे का सामना

अपनी दुकान या शोरूम के प्रवेश द्वार पर एक नींबू और एक हरी मिर्च लटकाएं.
हर मंगलवार को इनकी जगह एक ताजा नींबू और मिर्च रखें.
ऐसा माना जाता है कि इससे बुरी नज़र दूर होती है और व्यापार में समृद्धि आती है.

also read: Navratri 2024: क्या आप भी करने जा रही है नवरात्रि के…

विवाह में आ रही रुकावटें दूर करें

मंगलवार को हनुमान मंदिर में गुड़ और चने का भोग लगाएं.
हनुमानजी की पूजा करते समय नींबू को अपने सिर के चारों ओर सात बार घुमाएं.
नींबू को आधा काटकर दाहिने हाथ से किसी चौराहे पर फेंक दें.
इस अनुष्ठान से रुकावटें दूर होती हैं और विवाह के रास्ते खुलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें