24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarfira OTT release: अक्षय कुमार की फिल्म कब और कहां देखें, जानें रिलीज की पूरी जानकारी

अक्षय कुमार की नई फिल्म, सर्फिरा एक आम आदमी के संघर्ष और सपनों की कहानी, फिल्म 11 अक्टूबर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रही है. यह एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है.

Sarfira OTT release: अक्षय कुमार की फिल्म सर्फिरा ने थिएटर में 12 जुलाई को धमाल मचाया था, और अब इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.अक्षय ने खुद इस खबर को X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया. फिल्म की कहानी एक ऐसे आम आदमी की है, जिसका सपना था कि हवाई सफर हर किसी के लिए संभव हो सके। ये कहानी लोगों के दिलों को छूने वाली है आइये जानते है कब देख सकते है फिल्म को. 

अक्षय कुमार का फैंस के लिए खास संदेश

अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, आसमान में सपने देखने के लिए जमीन पर किसी की इजाजत नहीं लगती. ये कहानी एक आम आदमी की है, जिसका सपना था कि हर आम आदमी के लिए हवाई सफर मुमकिन हो सके. उन्होंने आगे कहा, दुनिया ने उसे रोका, उसके पंख फैलाने से मना किया, उसे सर्फिरा कहा, लेकिन वो रुका नहीं क्योंकि सर्फिरा वही होता है जो दुनिया के बनाये नियमों को तोड़ता है.

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

सर्फिरा एक असली जिंदगी से इंस्पायर्ड कहानी है, फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका मदान, परेश रावल और सीमा बिस्वास भी हैं. इसका निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है, जो इससे पहले सूरराई पोटरु नामक तमिल फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं. सर्फिरा असल में सूरराई पोटरु का हिंदी रीमेक है, जिसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे, जिसमें बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी शामिल है.

Sarfira Ott Release
Sarfira

डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कब और कहां से करें?

अगर आपने अभी तक थिएटर में सर्फिरा’ नहीं देखी, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. डिज्नी+ हॉटस्टार पर यह फिल्म 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगी. फिल्म के साथ-साथ आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते हैं और एक इंस्पिरेशनल कहानी का आनंद ले सकते हैं. 

प्रोडक्शन और फिल्म के निर्माता

सर्फिरा को दिवंगत अरुणा भाटिया, सूर्या और ज्योतिका की 2D एंटरटेनमेंट और विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व वाली अबंडंटिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म में आम आदमी के संघर्ष और उसकी उड़ान को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है.

अक्षय और राधिका मदान की केमिस्ट्री पर चर्चा

फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका मदान के बीच उम्र का 27 साल का अंतर है, लेकिन दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी सराही गई है. राधिका ने भी एक इंटरव्यू में इस पर बात की और कहा कि स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

सर्फिरा होने का मतलब

अक्षय ने वीडियो में कहा, सपनों को पूरा करने के लिए आपको सर्फिरा होना पड़ता है.सर्फिरा वो होता है जो समाज के बनाए हुए नियमों को चुनौती देता है और अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूता है.

Also read:बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की बड़ी दरियादिली ने इंटरनेट पर जीता लोगों का दिल, देखिए ये पूरी रिपोर्ट

Also read:Akshay kumar : पिछले 3 सालों में 14 फिल्में, की 1400 करोड़ की कमाई, क्या वाकई सुपरस्टार की चमक फीकी पड़ रही है

Also read:अक्षय कुमार को हॉरर यूनिवर्स में मिलेगी सोलो फिल्म, लेखक निरेन भट्ट का बड़ा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें