NLC recruitment 2024 : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न प्रोजेक्ट एवं ऑफिस में इंडस्ट्रियल ट्रेनी (फाइनेंस) के 56 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 56
इंडस्ट्रियल ट्रेनी (फाइनेंस)
नेवेली यूनिट्स 17
कॉरपोरेट ऑफिस 10
बरसिंगसर प्रोजेक्ट 3
एनटीपीएल/ तूतीकोरिन 6
एनयूपीपीएल, कानपुर 6
रीजनल ऑफिस/चेन्नई 2
रीजनल ऑफिस/ चेन्नई-कर्मशियल 2
रीजनल ऑफिस/ नयी दिल्ली 2
तालाबीरा प्रोजेक्ट 6
साउथ पचवारा-दुमका 2
वर्गवार निर्धारित रिक्तियों का विवरण नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी की गयी आधिकारिक अधिसूचना में देखें.
आवश्यक योग्यता
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्डर्ट अकाउंटेंट द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा 2022/2023 में आयोजित कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) की इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : IIT Bombay Internship 2024 : छात्रों से मांगे गये हैं आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड्स के लिए आवेदन
आयु सीमा
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
स्टाइपेंड
इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सीए/सीएमए के इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए संस्थान की ओर से जारी की गयी अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार एनएलसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nlcindia.in/new_website/careers/itf_2024.pdf