जामताड़ा. झारखंड राज्य पशुधन मित्र संघ जामताड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी व बरही विधायक उमाशंकर अकेला को दो सूत्री मांगों को लेकर मांग-पत्र सौंपा. पशुधन मित्र संघ के राज्य सचिव मोहन मंडल ने पशुधन मित्रों को स्थायीकरण करने व न्यूनतम वेतनमान देने की मांग की गयी है. कहा वर्ष 2016 में तत्कालीन राज्य सरकार ने पशुधन मित्रों का ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण एवं पशुओं की देखभाल के लिए बहाल किया था. उस समय कृषक मित्र एवं ऊर्जा मित्रों की भी बहाली हुई थी, लेकिन वह सरकार कृषक मित्र और ऊर्जा मित्रों को मानदेय दे रही थी. लेकिन हम सभी पशुधन मित्रों को मानदेय नहीं मिल रहा है. हालांकि ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने पशुधन मित्रों को आश्वासन दिया कि सरकार के अंतिम कैबिनेट की बैठक में मानदेय देने की बात रखेंगे. मानदेय सरकार अवश्य देगी. मौके पर अनवर अंसारी, शमीम अंसारी, सुषमा कुमारी, रतन मंडल, फुरकान अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है