फारबिसगंज. बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने इस त्रिसाप्ताहिक ट्रेन का विस्तार जोगबनी तक किये जाने की मांग की है. इस संदर्भ में उन्होंने सियालदह डिविजन व कटिहार डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक व मंडल रेल परिचालन प्रबंधक को ईमेल भेजा है. वहीं जेडआरयू सीसी सदस्य मदन लाल मंडल ने भी कटिहार में डीआरएम से मिलकर उन्हें इस आशय का प्रस्ताव सौंपा है. उन्होंने कहा है कि इस स्पेशल ट्रेन को चित्तपुर एक्सप्रेस के टाइम पर ही चलाया जाये. मालूम हो कि अभी वर्तमान में जोगबनी से कोलकाता के लिए मात्र एक ट्रेन 13159/ 60 चित्तपुर एक्सप्रेस त्रिसाप्ताहिक के रूप में चलती है. इस रेलखंड में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इसका परिचालन प्रतिदिन किए जाने को लेकर राखेचा व सरावगी द्वारा कई बार रेल परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी इस आशय का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में अगर दुर्गा पूजा , दीपावली, छठ आदि पर्व के मौसम में दो महीना के लिए परिचालित होने वाली इस ट्रेन को जोगबनी तक बढ़ा दिया जाता है तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. ——— श्रीराम सेना मनायेगा स्थापना दिवस फारबिसगंज. श्रीराम सेना के पांचवां स्थापना दिवस आगामी 29 सितंबर को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन परिसर में आयोजित किया जायेगा. उपरोक्त जानकारी श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने दी है. उन्होंने बताया कि पांचवें स्थापना दिवस पर भगवान श्रीराम का भव्य दरबार सजाया जायेगा. सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा. देर संध्या भंडारा का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर अनुमंडल के सभी आखाड़ाें से कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. स्थापना दिवस पर संस्था के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है