21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : मृत पायलट के पिता और भाई पहुंचे सोनारी थाना, कहा- बेटे को मारा गया है

Jamshedpur News : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अलकेमिस्ट एविएशन का विमान 20 अगस्त को हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में एक इंस्ट्रक्टर पायलट जीत शत्रु आनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता की मौत हो गयी थी.

प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कंपनी जीत शत्रु को गलत साबित कर रही

Jamshedpur News :

सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अलकेमिस्ट एविएशन का विमान 20 अगस्त को हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में एक इंस्ट्रक्टर पायलट जीत शत्रु आनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद अलकेमिस्ट एविएशन की ओर से एएआइबी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के बाद पटना निवासी जीत शत्रु के पिता रामबालक प्रसाद और उसके बड़े भाई किशोर आनंद गुरुवार को सोनारी थाना पहुंचे. पिता ने कहा कि जीत शत्रु को ब्लैकमेल किया जा रहा था. उसका पैसा नहीं दिया गया था. बेटे की नौकरी दूसरी जगह हो गयी थी, लेकिन उसको जाने नहीं दिया जा रहा था. वहीं घटिया फ्लाइट का इस्तेमाल किया जाता था. घटिया और पुराने फ्लाइट के कारण यह हादसा हुआ है. अभी रिपोर्ट पूरी तौर पर नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रारंभिक रिपोर्ट को आधार बनाकर बेटे को ही गलत बताया जा रहा है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि बेटे को मारा गया है.

सोनारी थाना में दिया आवेदन

पटना निवासी जीत शत्रु के पिता और भाई पहले उपायुक्त से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन उपायुक्त से मुलाकात नहीं हो पायी. इसके बाद वे लोग सोनारी थाना पहुंचे. इन लोगों ने सोनारी थाना में एक आवेदन दिया और बताया कि मृत्यु के बाद से उनके बेटे की कई चीजें अबतक नहीं मिल पायी है. इसमें हाथ घड़ी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, दो लॉग बुक, पासपोर्ट, सीपीएल लाइसेंस, काले रंग का रेबेन का चश्मा, कांट्रैक्ट लेटर, एफआरटोल शामिल है. उन लोगों ने कहा कि ये सभी सामानों किसी गलत हाथ में न चला जाये, इसलिए एक सनहा दर्ज कराये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें